प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Social Welfare Schemes Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर पिछड़ा वर्ग व जरूरतमंद लाभार्थियों के लिए जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए बजट में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें गरीब छात्राओं को साइकिल, किसानों को कृषि उपकरण, युवाओं को रोजगार के लिए सामग्री जैसी कई योजनाएं शामिल हैं।
हकीकत यह है कि जिला परिषद की सामान्य सभा कार्यरत नहीं होने के चलते इन योजनाओं के खर्च को मुख्य कार्यकारी अधिकारी गत चार महीनों से मंजूरी नहीं दे पा रहे हैं और हजारों आवेदकों की निराशा बढ़ती ही जा रही है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी तहसीलों से प्राप्त आवेदन जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन खर्च की मंजूरी न मिलने के कारण आगे की प्रक्रिया रुकी हुई है।
इन योजनाओं के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 5,928 से अधिक आवेदन दाखिल हुए हैं। इनमें मुख्य रूप से रोजगार सृजन, कृषि सशक्तिकरण व शिक्षा को बढ़ावा देने वाली योजनाएं शामिल हैं।
इनमे जेरॉक्स मशीन वितरण (युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार) 1,071 आवेदन, प्रावधान 1 करोड़ 20 लाख। दो गाय-भैंस खरीद अनुदान: 1,081 आवेदन, प्रावधान 50 लाख बकरी समूह वितरणः प्रावधान 50 लाख। कंप्यूटर/लैपटॉप आपूर्तिः प्रावधान 50 लाख। संप्रिंकलर सेट 115 आवेदन, प्रावधान 50 लाख, पीवीसी पाइप वितरण: 203 आवेदन, प्रावधान 30 लाख। सिलाई मशीन: 174 आवेदन, प्रावधान 25 लाख। आटा चक्की: 522 आवेदन, प्रावधान 20 लाख। मिर्च कुटाई मशीनः 114 आवेदन, प्रावधान 20 लाख रुपए मिले।
जिप चुनावों की आचार संहिता लागू होने की संभावना को देखते हुए यह सवाल उठ रहा है कि इन प्रस्तावों पर समय रहते निर्णय हो पाएगा या नहीं। लाभार्थी अब भी निधि व सामग्री मिलने की प्रतीक्षा में हैं।
साइकिल वितरण के 109 प्रस्ताव जिला परिषद स्कूलों की जरूरतमंद पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए साइकिल वितरण के 109 प्रस्ताव, किसानों के लिए इलेक्ट्रक मोटर पंप सेट के 103 आवेदन व चारा कटर मशीन के 355 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन तीन योजनाओं के लिए प्रत्येक पर 5 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें:-जिंगल बेल की गूंज संग संभाजीनगर में क्रिसमस का उल्लास, कैरोल गीतों से सजा शहर
कुल प्रावधान करीब 4 करोड़, 65 लाख रुपए का है व लाभार्थियों की कुल संख्या 5,928 से अधिक है। मंजूरी मिलने के बाद पात्र लाभार्थियों को सामग्री वितरित करने की जानकारी सूत्रों ने दी।