
वाशिम नप चुनाव में 53 नगर अध्यक्ष किस्मत आज़मा रहे
Washim Nagar Parishad Election: इस बार के नगर परिषद चुनाव में वाशिम, रिसोड, मंगरुलपीर, कारंजा और मालेगांव नगर पंचायत के कई प्रभागों में एक से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे चुनाव दिलचस्प हो गया है। वहीं कई स्थानों पर पार्टी का टिकट न मिलने से नाराज कई कार्यकर्ता बागी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर आए हैं।
वरिष्ठ नेता नाराज़ कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। जिन स्थानों पर आपत्तियाँ होंगी, वहाँ 25 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद ही चुनावी तस्वीर और स्पष्ट होगी।
नामांकन वापसी के बाद अब बचे हुए उम्मीदवारों ने अपने-अपने समीकरण बनाते हुए चुनाव प्रचार को गति दे दी है। हालांकि चुनाव चिन्हों का वितरण अभी नहीं हुआ है, लेकिन जैसे ही चिन्ह आवंटित होंगे, प्रचार और अधिक तेज़ होने की संभावना है। इस चुनाव के लिए मतदान 2 दिसंबर को होगा।
ये भी पढ़े: ट्रेडिंग में निवेश का दिलाया लालच, 2.58 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
वाशिम नगराध्यक्ष पद के लिए दाखिल 17 नामों में से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद अब 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। नाम वापस लेने वालों में अपक्ष पूर्व नगराध्यक्ष लक्ष्मण इंगोले, सलीम बेनीवाले और शिवसेना के पूर्व जिला उपप्रमुख नागोराव ठेंगडे शामिल हैं।






