वाशिम पुलिस ने अपहरण करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार (फोटो नवभारत)
Washim Fake Marriage Gang: वाशिम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली शादी की आड़ में दूल्हे और उसके परिवार को अपहरण कर लूटपाट करता था। इस गिरोह में शामिल लुटेरी दुल्हन, उसके एजेंट और साथियों समेत कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अनुज तारे ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में दी।
अनुज तारे ने बताया कि रिसोड़ के मोप गांव के पास तीन से चार गाड़ियों में सवार गिरोह ने स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे लोगों से मारपीट कर 22,000 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर जांच शुरू की गई। मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को आसेगांव पेन निवासी दीपक खानझोड़े की शादी छत्रपति संभाजीनगर की राधा तुपे से हुई थी। शादी के लिए एक बिचौलिए को दो लाख रुपये दिए गए थे। बाद में पता चला कि दुल्हन शादी के बाद भागने की योजना बना रही है।
13 दिसंबर को जब 10 से 12 लोग एक चारपहिया वाहन से आसेगांव पेन पहुंचे और लड़की न मिलने पर खानझोड़े परिवार के घर में तोड़फोड़ की। इसके बाद दूल्हे के पिता सीताराम खानझोड़े का अपहरण कर उन्हें लड़की के मामा के घर ग्राम मोहजा ले जाया गया। वहां दूल्हे के फोन पर लड़की सौंपने की मांग की गई और इनकार करने पर सीताराम को जान से मारने की धमकी दी गई।
बाद में अपहरणकर्ता सीताराम को लेकर जालना की ओर निकल गए। पुलिस अधीक्षक अनुज तारे ने तुरंत विभिन्न पथक तैयार कर जालना, संभाजीनगर और अहिल्यानगर में जांच शुरू की। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से सीताराम खानझोड़े को सुरक्षित छुड़ाया। इस कार्रवाई में आरोपी राहुल मस्के (नागेवाड़ी, जालना), सतीश जाधव (जालना) को अहिल्यानगर से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें:- पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, भाजपा ने किया तीखा वार
वहीं स्थानीय अपराध शाखा ने जालना से आकाश गायकवाड़ को पकड़ा। साथ ही लुटेरी दुल्हन और मोहजा रोड निवासी एजेंट शांताराम खराटे को भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले में रिसोड़ पुलिस स्टेशन में लूट और धोखाधड़ी की अलग-अलग धाराओं के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं।
कार्रवाई पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेशी, उपनिरीक्षक रामेश्वर अवचार, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश बांगर, योगेश धोत्रे, पुलिस अमलदार गजानन झगरे, गजानन गोटे, दीपक घुगे, अमोल इरतकर, संदीप दुतोंडे, ड्राइवर सुनील तायडे तथा साइबर सेल के पुलिस अमलदार किशोर इंगोले और प्रतीक्षा एकाडे के दल ने की।