
वाशिम जिले में चिया फसल के दामों में उछाल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Washim Farmers News: बदलते मौसम में सहजता से उत्पादित होने वाली, स्वास्थ्यवर्धक और बाजार में बढ़ती मांग वाली चिया फसल किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। वाशिम जिले के किसान पिछले दो वर्षों से इस फसल को प्राथमिकता दे रहे हैं। इन दिनों चिया के दामों में हुई भारी वृद्धि से किसान मालामाल हो रहे हैं, जिससे आगामी सीजन में चिया की बुआई के क्षेत्र में वृद्धि के संकेत कृषि विभाग ने दिए हैं।
पारंपरिक फसलों की तुलना में चिया फसल कम खर्च, कम पानी की आवश्यकता और अधिक उत्पादन देने वाली मानी जाती है। वाशिम बाजार समिति में शनिवार, 1 नवंबर को चिया की 310 क्विंटल आवक हुई, जिसमें प्रति क्विंटल दर 18,200 से 22,201 रुपये के बीच रही। पिछले पांच महीनों में चिया के दामों में लगभग 7,000 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे उत्पादक किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल है। आगामी रबी सीजन में जिले में चिया फसल की बुआई का क्षेत्र बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
प्रतिकूल मौसम की स्थिति में भी यह फसल टिकाऊ और लाभदायक साबित हो रही है, जिससे इसका रकबा लगातार बढ़ रहा है। कृषि विभाग के अनुसार, इस वर्ष वाशिम जिले में 3,650 हेक्टेयर क्षेत्र में चिया की बुआई का नियोजन किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक है।
ये भी पढ़े: अमरावती में 8 फीसदी नल कनेक्शन अनधिकृत, न बिल-न कार्रवाई का डर, लाखों का नुकसान
चिया फसल की बुआई अक्टूबर से नवंबर के बीच की जाती है। किसान रबी फसलों की तैयारी में जुट चुके हैं और बीज व खाद का भंडारण भी शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मई 2025 में चिया का भाव 11,750 से 14,300 रुपये प्रति क्विंटल था, जो नवंबर 2025 की शुरुआत में बढ़कर 18,200 से 22,201 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। इस उल्लेखनीय वृद्धि से चिया फसल एक बार फिर किसानों के लिए लाभ का सौदा बन गई है।






