जिला परिषद शिक्षक (AI Generated Photo)
Washim News In Hindi: पिछले कुछ दिनों से जिप के शालाओं में के लंबित शिक्षकों के तबादले हो गए है। इनको पहले शाला से कार्यमुक्त करके दो दिनों में तबादले हुए स्थानों पर जाईन होने के आदेश दिए गए है।
वाशिम जिला परिषद में कुल 2763 शिक्षक कार्यरत होकर इनमें से प्रशासकीय कारण अंतर जिला तबादले, पति पत्नी एकत्रीकरण, सेवानिवृत्ति अवधि, स्वास्थ्य विषयक समस्या, विनंती व अन्य कारणों से तबादले किए जाते हैं। यह प्रक्रिया नए शैक्षिक सत्र शुरू होने के पूर्व किए जाते है, लेकिन इस बार शासन ने निकाले विविध निर्णय के विरोध में अनेक शिक्षक संगठन न्यायालय में गए थे, यह प्रकरण न्यायाप्रविष्ट रहने से तबादले के लिए विलंब हुआ था।
तबादले प्रक्रिया के पहले शिक्षकों की सेवा जेष्ठता सूची प्रसिध्द करना, विनंती आवेदन लेना, ऐसी प्रक्रिया पूरी करके मई जून में यह तबादले प्रक्रिया पूर्ण किए जाते है। जिससे नए शैक्षिक सत्र शुरू होने के पूर्व ही तबादले हुए शिक्षकों को अपनी बदली स्थानों पर जा सकते है, लेकिन विविध कारणों से शिक्षक संगठन ने आपत्तियां लेना व शासन निर्णय के खिलाफ शिक्षक न्यायालय में जाने से इस प्रकरण का निर्णय के लिए विलंब हुआ, जिस से तबादले प्रक्रिया को इस बार विलंब हुआ है। इस तबादले प्रक्रिया का समयसारणी राज्य स्तरों पर से घोषित किया जाता है। इसके अनुसार संवर्ग एक से पांच तैयार करके इस के अनुसार तबादले की प्रक्रिया की जाती है। व संबंधित तबादला हुए शिक्षकों को तबादला हुए शाला की जानकारी दी जाती है।
ये भी पढ़ें :- स्वच्छ पुणे की नई मुहिम या हजारों परिवारों की बर्बादी?, जानें क्या हैं विश्वास 2025 का सच
जिला परिषद की ओर से जिन शिक्षकों के तबादले हुए है, ऐसे शिक्षकों को 8 सितंबर को आदेश दिए जाकर उनको दो दिन में ही तबादला हुए शाला में जाइन होने का सूचित किया गया है। इन शिक्षकों को त्वरित उनके मूल शाला से कार्यमुक्त किया गया है। जिस से तबादले हुए शिक्षक उनके नए स्थानों पर ज्वाइन होने की प्रक्रिया शुरू है। यह तबादले आनलाइन होने से इस में पारदर्शिकता रही है, इसमें करीब 90 से 95 प्रश शिक्षकों ने उन्होंने अनुरोध किए शाला मिली है। इस से तबादले हुए अनेक शिक्षक समाधान व्यक्त कर रहे है।