वर्धा. नाइट शिफ्ट में कार्यरत श्रमिम की कन्वर्ट बेल्ट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई़ उक्त हादसा समीपस्थ भूगांव स्थित उत्तम गल्वा कंपनी के एमएनडी विभाग में रविवार तड़के सामने आते ही खलबली मच गई़ मृतक कमलेश गजभिये बताया गया़ भंडारा निवासी कमलेश गजभिये यह पिछले दस वर्ष से उत्तम गल्वा कंपनी के एमएनडी विभाग में बतौर आपरेटर कार्यरत था.
शनिवार को उसकी नाइट शिफ्ट थी़ हमेशा की तरह वह मिक्सिंग एंड नेड्यूलायजिंग ड्रम विभाग में काम कर रहा था़ अचानक कन्वर्ट बेल्ट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई़ इस दौरान वह अकेले ही काम पर होने के कारण काफी देर तक यह बात ध्यान में नहीं आयी़ कुछ समय बाद सहकर्मी मौके पर पहुंचते ही यह वाकया सामने आया, इससे कंपनी परिसर में खलबली मच गई.
अन्य कर्मियों ने पहुंच कर उक्त मशीन बंद कर दी, किन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी़ मशीन में अटका शव बाहर निकालने के लिए आधा घंटा लगा़ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची़ श्रमिक का शव पोस्टमार्टम के लिए सेवाग्राम के अस्पताल में भेजा गया़ घटना के बाद कंपनी कर्मियों ने असंतोष व्यक्त किया़ कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनदेखी होती है़ परिणामवश इस प्रकार की घटना घटने का आरोप कंपनी के कर्मियों ने व्यवस्थापक मंडल पर लगाया.