प्रतीकात्मक तस्वीर
वर्धा. समीपस्थ भूगांव स्थित उत्तम गल्वा कंपनी के इंद्रजीत पावर प्लांट में कार्यरत दो सौ के करीब श्रमिकों ने अचानक हड़ताल शुरू कर दी़ दूसरे दिन भी कोई हल न निकलने से प्लांट का काम पूर्णत: ठप हो गया है़ गुरुवार को प्रहार के जिलाप्रमुख विकास दांडगे ने श्रमिकों से भेंट कर चर्चा की़ मांग पर तुरंत निर्णय नहीं लिया गया तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.
पिछले चार वर्षों से श्रमिकों को वेतनवृध्दि न मिलने से आंदोलन शुरू किया गया़ बुधवार की सुबह से कंपनी के बाहर व भीतर श्रमिकों ने हड़ताल शुरू करने से प्लांट का कामकाज ठप हो गया है़ ड श्रेणी श्रमिकों को 460 से 550 रु़ रोजी के अनुसार वेतन दिया जाता है़ एग्रीमेन्ट के अनुसार चार वर्ष से वेतनवृध्दि नहीं दी गई.
उपरोक्त बकाया राशि के साथ ही वेतनवृध्दि देने की मांग पर श्रमिक अडे हुए है़ं प्रहार के जिलाप्रमुख विकास दांडगे ने जिला कामगार अधिकारी व नागपुर के आयुक्त से भी चर्चा की़ श्रम राज्य मंत्री बच्चू कडू को इस समस्या से अवगत कराएंगे, ऐसा भी दांडगे ने बताया.