रेत चोरों को पकड़ा (सौजन्य-नवभारत)
Wardha Crime: वर्धा जिले में अलग-अलग जगह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेत की तस्करी करने वाले ट्रैक्टर पकड़े है। इस मामले में लाखों रुपयों का माल जब्त कर पुलिस ने 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार देवली पुलिस को गुप्त सूचना मिली की, वायगांव निपानी परिसर में रेत की तस्करी की जा रही है।
जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32 पीटी 4684 व ट्राली क्र. एमएच 32 एएच 4268 को रोका। गाड़ी में काली रेत भरी हुई थी। पुलिस ने प्रवीण अशोक इंगले (43) व प्रशांत दौलत वाटगुले (51) के खिलाफ मामला दर्ज किया। दूसरी कार्रवाई सेवाग्राम पुलिस थाना अंतर्गत की गई।
जिसमें धाम नदी पात्र के सावंगी (देर्डा) परिक्षेत्र स्थित रेत घाट से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा रेत चोरी कर मदनी की ओर जा रहा था। इस जानकारी के आधार पर पेट्रोलिंग टीम ने मांडगांव से मदनीकी ओर आनेवाले मार्ग पर नाकाबंदी की तथा ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32 एएस 3922 व विना क्रमांक की ट्रॉली जब्त की। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक भानखेडा धानोरा निवासी पप्पू दत्तूजी गुरनुले (27) व ट्रैक्टर मालिक धानोरा भानखेड़ा निवासी हितेश धर्मराज बुरांडे (26) को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – कभी भी ढह सकती है जर्जर इमारत, लोगों की जान को खतरा, आवास योजना के मकानों के बुरे हाल उजागर
आरोपी बिना रॉयल्टी के रेती चोरी कर रहे थे। इस कार्रवाई में 8 लाख 9 हजार रुपयों का माल जब्त किया है। दूसरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अप्पर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी के निर्देशानुसार स. फौ. मनोज धात्रक, पुलिस हवालदार महादेव सानप, पवन पन्नासे, विनोद कापसे ने की।