
DM ने ली कानून व्यवस्था की समीक्षा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: वर्धा जिले की छह नगर परिषदों वर्धा, देवली, हिंगनघाट, आर्वी, पुलगांव और सिंदी (रेलवे) के आम चुनाव की प्रक्रिया 2 दिसंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना के रूप में संपन्न होगी। इन चुनावों के मद्देनज़र संबंधित नगर परिषद क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो, इसके लिए जिलाधिकारी एवं जिला दंडाधिकारी वान्मथी सी. ने चुनावी तैयारियों, कानून व्यवस्था और सुरक्षा की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी वान्मथी सी. के साथ जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, निवासी उपजिलाधिकारी संजीव जाधवर, उपजिलाधिकारी श्रीपति मोरे, वर्धा नगर परिषद के चुनाव निर्णय अधिकारी गणेश खताळे, आर्वी के अनिल गावित, पुलगांव के अनिकेत सोनवणे तथा अन्य नगर परिषदों के चुनाव निर्णय अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, उपविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थानेदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने निर्देश दिए कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए अवैध नकद राशि की आवाजाही तथा मतदाताओं को प्रभावित करने वाले वस्तुओं के वितरण पर सख्त निगरानी रखी जाए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में स्थिर निगरानी पथक, उड़न पथक और वीडियो निगरानी दल गठित किए जाएं तथा आवश्यक मानवबल की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को सभा हेतु मैदान आरक्षण केवल एक दिन के लिए ही दिया जाए; लगातार आठ दिनों की अनुमति न दी जाए। चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए शिकायत कक्ष तथा विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम प्रारंभ किया जाए।
साथ ही, रैलियों की अनुमति देते समय यह ध्यान रखा जाए कि एक ही समय और मार्ग पर विभिन्न दलों की रैलियां न हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी चुनाव निर्णय अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों तथा केंद्र सुव्यवस्थित रहें। आचार संहिता के तहत लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों का नागरिकों, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा कड़ाई से पालन हो इस पर संबंधित अधिकारी सतत निगरानी रखें।
पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन ने निर्देश दिए कि दारूबंदी से संबंधित अपराधों सहित चुनाव अवधि में संभावित अन्य अपराधों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जाए।
ये भी पढ़े: पाचोरा नगर परिषद चुनाव की तैयारी पूरी, 59 हजार मतदाता 2 दिसंबर को डालेंगे वोट
जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी वान्मथी सी., निवासी उपजिलाधिकारी संजीव जाधवर, उपजिलाधिकारी श्रीपति मोरे, वर्धा नगर परिषद के चुनाव निर्णय अधिकारी गणेश खताळे तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने कहा कि सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने में प्रशासन को सहयोग दें। यदि किसी को कोई शिकायत या अड़चन हो, तो संबंधित नगर परिषद क्षेत्र के शिकायत कक्ष में शिकायत दर्ज कराएं।






