वर्धा न्यूज
Wardha News: अनाज व्यापारी कैलास काकडे का पुनः एक कारनामा सामने आया है। किसान से तुअर व चना खरीदी कर 2 लाख 14 हजार 480 रुपयों का चुना लगाया। यही नहीं तो बेटे को मारने की धमकी देते हुए उलटा किसान से ही 5 लाख रुपये की मांग की।
इस प्रकरण में शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि, कैलास काकडे पर इसके पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। यशवंत कालोनी निवासी कैलास अजाब काकडे किसानों ने तुअर, सोयाबीन खरीदी करता है, उसने सेलु तहसील के वाहिदपुर निवासी किसान रविंद्र डायगव्हाने से 3 फरवरी 2019 में तुअर व चना खरीदी का सौदा किया।
कृउबास में 5 हजार 600 रु। प्रति क्विंटल के भाव से 38 क्विंटल 30 किलो तुअर व 4200 के भाव से 36 क्विंटल 12 किलो चना खरीदा, इस माल की कुल कीमत 3 लाख 66 हजार 184 रुपए हुई थी, किसान को उसने 13 जून 2019 का बिल दिया। परंतु तीन माह बितने पर राशि नहीं लौटाई, फिर उसने एक चेक 2 लाख 14 हजार 480 व दूसरा 1 लाख 51 हजार 704 रुपये का दिया। परंतु दोनों चेक बाउन्स हो गए, किसान ने संपर्क करने पर उसने 7 मई 2022 को काकडे ने किसान को पुनः दो चेक दिए, इसमें से एक चेक की राशि मिली तो दूसरा 2 लाख 14 हजार 480 चाला चेक चाउन्स हो गए, इसलिए किसान ने काकडे के घर जाकर उससे रुपयों की मांग की।
परंतु वह टालमटोल करने लगा, अब मेरे नाम पर लाइसन्स नहीं है, पुत्र के नाम पर है। मेरे पुत्र के पास अनाज बेचने पर ही तुम्हारे पुराने पैसे मिलेगे, ऐसा कहने लगा। साथ ही किसान को बार बार मेरे घर रुपये मांगने नहीं आना, मेरी इमेज खराब हो रही है।
ये भी पढ़ें :- दशहरे पर Amravati बाजार में जबरदस्त रौनक, गेंदा फूल के दाम पहुंचे 100 रुपये किलो!
इस दौरान चंद्रपुर जिले के सोनापुर निवासी राजु मदनकर नामक किसान भी पीड़ित को मिला था। उसने भी बताया कि, जून 2023 में काकडे उससे धान खरीदा था। परंतु इसके 20 लाख रुपए अब तक नहीं मिले। एक दिन काकडे ने रविंद्र डायगव्हाने को धमकी दी कि, मेरे घर बार-बार रुपये मांगने नहीं आना, नहीं तो तेरे बेटे को जान से मार दूंगा। जान की सलामती चाहते हो तो मुझे 5 लाख रुपए लाकर दो। इस बात से आहत हुए पीड़ित किसान ने थाने में पहुंच कर आपबिती कथन की। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी कैलास काकडे के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।