आप नेताओं को हटाते हुए पुलिसकर्मी (फोटो नवभारत)
Chandrapur AAP Protest News: चंद्रपुर शहर के बाबूपेठ के साईबाबा मंदिर से जुनोना चौक में मंगलवार को एक थार वाहन चालक के गैरजिम्मेदारी के कारण 35 वर्षीय युवक को जान गंवानी पडी। इस घटना से परिसर के नागरिकों में आक्रोश था। यहां आम आदमी पार्टी की युवा आघाडी के जिलाध्यक्ष राजु कुडे ने चक्का जाम आंदोलन कर विभिन्न मांगें रखी।
रामनगर पुलिस स्टेशन के पीआई ने घटनास्थल पहुंचकर आप पदाधिकारी कुडे की कॉलर पकडकर कुछ दूरी तक ले जाकर अपमानजनक बर्ताव किया। जिससे क्षेत्र के नागरिक एवं आप पदाधिकारीयों ने घटना का निषेध व्यक्त करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारी शेख पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजू कुडे ने बताया कि साईबाबा मंदिर से जुनोना चौक मार्ग पर कई शालेय छात्र, सामान्य नागरिकों की आवाजाही रहती है। कुछ वर्ष पहले इसी मार्ग पर पिता एवं 7 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई थी।
घटनाओं के पश्चात इस मार्ग पर बार-बार स्पिड ब्रेकर लगाने की मांग लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के पास की जा रही है। लेकिन प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है।
इस दौरान कुडे ने पत्रपरिषद के माध्यम से पुलिस प्रशासन से रामनगर पुलिस अधिकारी शेख पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। मांग पूरी न करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्र परिषद में जिलाध्यक्ष मयूर राईकवार, राजू कुडे, सुनिल मुसले आदि उपस्थित थे।
मंगलवार की दोपहर फिर एक वाहन चालक जो कि भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है उसकी लापरवाही से वाहन का दरवाजा खोलते समय दुपहिया वाहन चालक राकेश तेलंग का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही बस के पिछले चक्के के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिसर में आक्रोश था।
आप युवा आघाडी जिलाध्यक्ष राजू कूडे को मिलने पर पीडित परिवार को न्याय दिलाने हेतु चक्का जाम आंदोलन कर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने एवं मृतक के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की। लेकिन घटनास्थल पहुंचे रामनगर पुलिस निरीक्षक आसिफ रजा शेख ने आंदोलनकारियों की बात सुने बगैर राजू कुडे की कालर पकड़कर उनके साथ बदसूलुकी की।
यह भी पढ़े:- ताडोबा में पहले ही दिन हुए ‘छोटी तारा’ के दर्शन, पर्यटकों के लिए खुले टाइगर रिजर्व के गेट
इसके बद कुडे को रामनगर पुलिस ने डिटेन करने के पश्चात थार वाहन चालक पर कार्रवाई ना करने का पुलिस अधिकारियों पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दबाव डाले जाने का आरोप कुडे ने पत्र परिषद में लगाया।
चंद्रपुर के रामनगर पुलिस स्टेशन के पीआई आसिफ रजा शेख कहा कि कुडे द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मंगलवार की दोपहर जुनोना चौक मार्ग पर सड़क हादसे में 35 वर्षीय राकेश की मृत्यु हुई। इस बीच आप पदाधिकारी कुडे ने चक्का जाम किया
शेख ने बताया कि उन्हें आम जनता एवं सड़क के राहगीरों को बिना परेशान किए एक ओर बैठने का अनुरोध किया लेकिन वह सुनने के स्थिति में नहीं थे और कानून एवं सुव्यवस्था का उल्लंघन करते हुए चक्का जाम आंदोलन किया। आंदोलनकारियों को सुरक्षित वहां से उठाकर सडक किनारे किया गया।