Wardha fake gold scam (AI Generated Photo)
Wardha fake Gold Scam News: असली बताकर 2 किलो नकली सोना 10 लाख रुपये में कपड़ा व्यापारी को बेच दिया। इस प्रकरण में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वर्धा शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समुद्रपुर तहसील के मांडगांव निवासी संजय रामकृष्ण आंबटकर (42) का कपड़े का दुकान है। 20 जनवरी को दुकान में महिला व दो पुरुष पहुंचे। उस समय संजय आंबटकर व उनकी पत्नी मौजूद थी। बातों-बातों में उनमें से एक ने आंबटकर को सोना बेचने की बात कही सोने की माला में से दो मनी निकाल कर उन्हें दिए।
इसे चेक कर लो फिर बताओ, ऐसा कहकर तीनों वहां से निकल गए। वजन करने पर संपूर्ण आभूषण 2 किलो बताये गए। शाम को आंबटकर को फोन आया। मनी चेक हुए या नहीं, यह पूछताछ की आंबटकर ने उक्त मनी सुनार के पास चेक किए थे, जो असली होने की बात कही फिर संपूर्ण सोने की कीमत 25 लाख बताई गई। परंतु 10 लाख रुपये में सौंदा पक्का हुआ। उक्त सोना लेने के लिए 21 जनवरी को आरोपियों ने आंबटकर को वर्धा बसस्थानक पर बुलाया था।
आंबटकर ने अपने घर का सोना गिरवी रखकर 7 लाख रुपये इकठ्ठा किए, साथ ही 3 लाख रुपये अपने रिश्तेदार से लिए, उक्त राशि लेकर वर्धा बसस्थानक पर पहुंचे। बजाज चौक स्थित रामदेवबाबा मंदिर के पास तीनों आरोपी मौजूद थे। संजय आंबटकर पत्नी के साथ वहां पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें एक थैली से सोने की मालाए सौंप दी। पश्चात तीनों वहां से निकल गए, आंबटकर ने उन्हें 10 लाख की कैश सौंप दी।
ये भी पढ़े:- वर्धा में मालवाहक से शराब तस्करी का भंडाफोड़,पुलिस ने 22.10 लाख का माल किया जब्त