
वर्धा पुलिस की वॉशआउट मुहीम (सौजन्य-नवभारत)
Illegal Liquor Raid Wardha: वर्धा जिले के विविध पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस टीमों ने अवैध शराब बिक्री व शराब भट्टी चलाने वालों के विरुध्द वॉशआऊट मुहिम चलायी। पिछले चौबीस घंटों में हुई कार्रवाई में 126 मामले दर्ज करते हुए लगभग 2 करोड 29 लाख रुपयों का मुद्देमाल मौके पर ही नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से अवैध शराब व्यवसायियों में खलबली मची हुई है।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल ने संपुर्ण जिले की स्थिति का जायजा लेते हुए अवैध शराब बिक्री व शराब भट्टियों के विरुध्द सर्जिकल स्ट्राईक चलाने की योजना बनाई। जिले के अवैध शराब विक्रेता विविध ठिकानों पर शराब भट्टियां चलाकर बड़ी मात्रा में देसी शराब संचय कर रखते है।
गोपनीय जानकारी के आधार पर पिछले कुछ दिनों में संपूर्ण जानकारी इकट्ठा की गई़ इसके बाद पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चार उपविभागीय पुलिस अधिकारी, 19 थाना प्रमुख, स्थानीय अपराध शाखा व अन्य ब्रांच की टीमों के 370 पुलिस कर्मियों ने विविध टीमें तैयार कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
तड़के 4 बजे से सभी ठिकानों पर चल रही गावठी शराब भट्टियों पर एक ही समय रेड मारी गई। इस कार्रवाई में कुल 132 आरोपियों पर 126 मामले दर्ज किये गए। इस मुहिम में नए कानून के तहत ई-साक्ष एप्लीकेशन का उपयोग कर तकनीकी सबूतों को इकट्ठा किया गया।
अचानक चली वॉशआऊट मुहिम से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। वर्धा पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट संकेत दिये कि जिले में अवैध शराब बिक्री चलने नहीं देंगे। जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस प्रकार की सख्त मुहिम भविष्य में भी निरंतर रुप से चलायी जाएगी।
स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने विशेष मुहिम चलाते हुए अवैध रुप से चल रही शराब भट्टियों को तबाह कर दिया। सावंगी (मेघे) थाना क्षेत्र में चल रही अवैध भट्टियों पर लगभग 39 लाख 95 हजार 300 रुपये माल नष्ट किया। इससे शराब बिक्रेताओं में खलबली मच गई। बता दें, कि 9 जनवरी को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने सावंगी (मेघे) थाना क्षेत्र के पांढरकवडा पारधी बेडे में वॉशआऊट मुहिम चलायी गई।
यह भी पढ़ें – नांदेड़ गोलीकांड के आरोपियों का ‘द एंड’, अकोला LCB ने बिछाया जाल, 5 शूटर गिरफ्तार, प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान
मौके पर 1,360 लिटर गर्म महुआ शराब, रसायन, करीब 26 हजार 900 लीटर कच्ची शराब, 247 लिटर गावठी महुआ शराब, ड्रम व अन्य सामग्री ऐसा कुल 38 लाख 95 हजार 300 रुपयों का मुद्देमाल नष्ट किया गया। प्रकरण में पांच आरोपियों के विरुध्द मामला दर्ज किया गया।
कार्रवाई को एसपी सौरभ कुमार अग्रवाल, एएसपी सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पीएसआई विजयसिंग गोमलाडु, मनोज धात्रक, हमीद शेख, नरेन्द्र पाराशर, महादेव सानप, सागर भोसले, मंगेश आदे, विनोद कापस, मिथुन जिचकार, दिपक साठे ने अंजाम दिया।






