मंत्री पंकज भोयर को ज्ञापन सौंपते अजय गोलाकार (फोटो नवभारत)
Vegetable Market In Pipri Meghe: वर्धा शहर से सटे पिपरी (मेघे) के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां के सर्वे नंबर 35 की सरकारी जमीन पर 0.20 हेक्टेयर क्षेत्र में बड़ी सब्जी मंडी बनाई जाएगी। यह निर्णय स्थानीय पूर्व सरपंच और वर्तमान सदस्य अजय गोलकार की लगातार मांग और प्रयासों के बाद लिया गया है।
पिपरी मेघे ग्राम पंचायत क्षेत्र में तेजी से नागरीकरण बढ़ रहा है। इस क्षेत्र से समृद्धि महामार्ग और तुलजापुर-नागपुर हाईवे गुजरता है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, पॉलिटेक्नीक कॉलेज, अस्पताल और स्कूलों की मौजूदगी से यहां परिवहन का दबाव भी अधिक है।
देखा जाता है कि आर्वी मार्ग पर शाहू अस्पताल से कारला चौक तक दोनों ओर सब्जी की अस्थायी दुकानें लग जाती हैं। इससे ग्राहकों की भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम, हादसे और विवाद की स्थितियां पैदा होती थीं। इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत सदस्य अजय गोलकार और समाजसेवी अजय वरटकर ने मुंबई जाकर सचिवालय में पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर से चर्चा की।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। मामले की गंभीरता समझते हुए पालकमंत्री डॉ. भोयर ने तुरंत संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें:- Viral Video: हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूटते दिखे चोर, पीछे से आ रहे ट्रक वाले ने किया कुछ ऐसा
पालकमंत्री के निर्देश पर महाराष्ट्र राजस्व अधिनियम 1966 की धारा 20, 31 और 40 तथा जमीन राजस्व अधिनियम 1971 की धारा 5 और 6 के तहत शासन की मान्यता मिल गई है। अब पिपरी मेघे के सर्वे नंबर 35 पर सब्जी मंडी निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे न केवल सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों को सुव्यवस्थित जगह मिलेगी बल्कि मार्ग पर होने वाली अव्यवस्था और हादसों की समस्या भी दूर होगी।