जब्त कार (फोटो नवभारत)
Wardha Axis Bank Loan Fraud Case: एक्सिस बैंक की वर्धा शाखा में सामने आए लोन फ्रॉड के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। गिरफ्तार आरोपी कमलेश धोटे ने बैंक फ्रॉड की राशि से एक कार खरीदी थी, जिसे आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने 21 सितंबर को यवतमाल से जब्त कर लिया है। कमलेश धोटे के खिलाफ वर्धा शहर थाने में जीएस फाइनान्स घोटाले और नागपुर के सक्करदरा थाने में एक अन्य फ्रॉड का मामला दर्ज है।
फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है और पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस पूरे बैंक लोन फ्रॉड मामले के मास्टरमाइंड अमरावती निवासी अनंता इंगले और अनुप बन्सोड बताए जा रहे हैं। उनके लिए कमलेश एक एजेंट के तौर पर काम करता था।
कमलेश ने फ्रॉड से मिली रकम से एक कार खरीदी थी, लेकिन पुलिस से बचने के लिए उसने वह कार अपने मित्र नालवाडी निवासी नितिन शामराव इवनाथे के नाम पर रजिस्टर्ड करवाई। यह बात जांच में सामने आई है।
आर्थिक तंगी के चलते कमलेश ने उक्त कार को मुकेश एकनाथ रोडे की मदद से यवतमाल निवासी सृष्टि दिवटे के पास डेढ़ लाख रुपये में गिरवी रख दिया था। सृष्टि ने इस कार का उपयोग किया और उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया।
जानकारी मिलने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने 21 सितंबर को यवतमाल पहुंचकर कार क्र. एमएच 43 बीएन 1174 जब्त कर ली। वर्धा आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सृष्टि को पूछताछ के लिए बुलाने की जानकारी है।
यह भी पढ़ें:- नागपुर मनपा की अनोखी पहल: निजी जमीन खरीदकर गरीबों को देगी पट्टा, 316 परिवारों का सपना होगा पूरा
इस कार्रवाई को एसपी अनुराग जैन, एएसपी सदाशिव वाघमारे, डीवाईएसपी पुंडलिक भटकर के मार्गदर्शन में पीएसआई जीएस मुदमाली, एएसआई गजानन काले, संतोष जैस्वाल, कर्मचारी सचिन साठे, शैलेश भालशंकर, अविनाश निंबालकर, देवेंद्र कडू, रोशनी ठाकरे और चालक मनोज झाडे ने अंजाम दिया।
इतना ही नहीं, कमलेश धोटे पर नागपुर के सक्करदरा थाने में दर्ज मामले में भी कई लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप हैं। एक्सिस बैंक लोन फ्रॉड से प्राप्त राशि में से लगभग 25 लाख रुपये उसने नागपुर के फ्रॉड मामले में पीड़ितों को बांट दिए, ऐसी जानकारी सामने आई है। जांच में इस प्रकरण में और भी कई गंभीर खुलासे होने की संभावना है।