राज्य फिल्म पुरस्कार में ‘तेरवं’ को 6 वां नामांकन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
वर्धा: 61 वां राज्य मराठी फिल्म पुरस्कार की अंतिम नामांकन की घोषणा हुई है़। जिसमं वर्धा के नाट्य-सिने दिग्दर्शक हरिश इथापे ने दिग्दर्शित किए ‘तेरवं’ मराठी फिल्म को 6 वां नामांकन प्राप्त हुआ है़। ‘तेरवं’ को उत्कृष्ट फिल्म, उत्कृष्ट पटकथा, उत्कृष्ट संगीत, उत्कृष्ट पार्श्वसंगीत, उत्कृष्ट अभिनेत्री, प्रथम पदार्पण दिग्दर्शन विभाग में नामनिर्देशित किया गया है़।
इस संदर्भ में घोषणा सांस्कृतिक मंत्री आशिष शेलार ने मुंबई में की़ किसान आत्महत्या के बाद किसान परिवार पर संकट, परिवार की महिला का संघर्ष, प्रशासन की असंवेदनशीलता, खेती तथा किसानों की मूल समस्या, ग्रामीण विभाग की सामाजिक तथा पारिवारिक स्थिति का सुक्ष्म निरीक्षण इस फिल्म के माध्यम से प्रभावी रूप से दिखाया गया है़। किसान परिवार की नायिका का संघर्ष तथा अन्य विधवा महिलाओं को उसने दी ताकद यह फिल्म का महत्वपूर्ण पहलू है़।
महाराष्ट्र शासनाच्या सांस्कृतिक कार्य विभागांतर्गत ६१ व्या राज्य मराठी चित्रपट पुरस्कारांच्या प्राथमिक फेरीची नामांकने आणि तांत्रिक पुरस्कारांसह बालकलाकार पुरस्कारांची घोषणा करताना मला अत्यंत आनंद होत आहे.#AshishShelar pic.twitter.com/J6jprzsdOU — Adv. Ashish Shelar – ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) June 26, 2025
बता दें कि रोने का नहीं बल्कि लढने का संदेश इस फिल्म से किसा नायिका देती है़। ‘तेरवं’को अन्य 9 फिल्मों के साथ उत्कृष्ट फिल्म के अंतिम राउंड में चयन किया गया है़। फिल्म कोउत्कृष्ट पटकथा (श्याम पेठकर), उत्कृष्ट संगीत (वीरेंद्र लाटणकर), उत्कृष्ट पार्श्वसंगीत (वीरेंद्र लाटणकर), उत्कृष्ट अभिनेत्री (किरण खोजे) तथा प्रथम पदार्पण दिग्दर्शन विभाग में हरिष इथापे को नामांकन दिया गया है़। ‘तेरवं’ फिल्म की शुटिंग वर्धा, यवतमाल विदर्भ के अन्य स्थलों पर हुई है़।
मोघरपाड़ा के किसान हारे अदालती लड़ाई, अब अधिवेशन में उठेगा मुद्दा
2 प्रमुख कलाकार छोडकर अन्य कलाकार यह विदर्भ के है़। फिल्म दिग्दर्शक हरिष इथापे तथा पटकथा लेखक श्याम पेठकर को इसके पूर् विविध पुरस्कारों से स्मानित किया गया है़। फिल्म की निर्मिती अंजनीकृपा प्राँडक्शन प्रा. लि. की है। तथा निर्माता नरेंद्र जिचकार (नागपुर) है़ छाया दिग्दर्शक सुरेश देशमाने (मुंबई), प्रमुख कलाकार किरण खोजे, संदी पाठक, किरण माने तथा नेहा दंडाले है़। ‘तेरवं’ को 6 नामांकन प्राप्त होने से सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है़।