सेलू-काटे में हुआ भीषण हादसा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Hit And Run Case Wardha: समीपस्थ सेलू-काटे के पास स्थित भोयर परिवार पर सोमवार देर रात मौत ने कहर ढा दिया। चारपहिया वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे का उपचार सावंगी (मेघे) के अस्पताल में चल रहा है।
यह दर्दनाक हादसा रात लगभग 10 बजे नवोदय विद्यालय के समीप हुआ। मृतकों में सोमनाथ भोयर (38), निकिता सोमनाथ भोयर (32) और उनका 12 वर्षीय बेटा पुरब सोमनाथ भोयर शामिल हैं, जबकि 6 वर्षीय कान्हा सोमनाथ भोयर गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमनाथ भोयर अपने परिवार के साथ गणेशनगर में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने अचानक उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चारपहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन वायगांव का है। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे को सावंगी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: वारदात: रेल पटरी से सटे नाली में मिले शव से मची खलबली, आटोचालक की संदेहास्पद मौत
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में गहरा दुःख व्याप्त है।
ग्रामीणों ने बढ़ते ट्रैफिक और लापरवाह वाहन चालकों पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। साथ ही, सावंगी (मेघे) क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग न होने पर भी नागरिकों में रोष है। वर्धा-हिंगनघाट मार्ग पर वाहनों का परिवहन चौबीसों घंटे चलता है। ग्रामीणों ने रात्रि के समय बेलगाम वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने और पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग की है।