वर्धा जिला कांग्रेस कमिटी की निकाय चुनाव को लेकर जायजा बैठक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: वर्धा जिला कांग्रेस कमिटी की संगठनात्मक जायजा बैठक जिला मुख्यालय, इंदिरा सद्दभावना भवन में ली गई। आगामी स्थानीय ईकाई के चुनाव के लिए संगठन को और मजबूत बनाने व रणनीति तैयार करने के लिए पूर्व मंत्री व जिले के प्रभारी राजेंद्र मुलक, पूर्व राज्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष रणजीत कांबले ने उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्यों को मार्गदर्शन किया़।
बैठक में देवली विस क्षेत्र के प्रभारी सुरेश भोयर, वर्धा विस क्षेत्र के अतुल कोटेचा, आर्वी विस क्षेत्र के अनिल गायकवाड व हिंगनघाट विस क्षेत्र के संजय वानखेडे, सहित पूर्व नगराध्यक्ष शेखर शेंडे, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सरचिटणीस संदेश सिंगलकर, सचिव अभ्युदय मेघे, राष्ट्रिय समन्वयक शैलेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मनोज चांदुरकर आदि की उपस्थिती थी़।
वर्धा जिले में ब्लॉक निहाय संगठनात्मक जायजा व कार्यकारणी समेत जिला कांग्रेस कमिटी अंतर्गत चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी व बैठक का संचालक जिलाध्यक्ष मनोज चांदुरकर ने किया़। बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष, शहराध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष ने कार्यकारणी व संगठनात्मक कामों का ब्यौरा पेश करते हुए स्थानिय ईकाई के चुनाव के लिए तैयार होने की बात कही़। आगामी दिनों में चुनाव को देखते हुए पार्टि की रणनीति पर चर्चा हुई़ जिला प्रभारी राजेंद्र मुलक ने कार्यकर्ताओं से एकजूट होकर स्थानिय स्तर पर काम करने का आह्वान किया़।
ये भी पढ़े: बेरहमी से पिटाई करनेवाले 5 आरोपियों को कारावास, धानोरा के न्यायालय का फैसला
सक्रिय रुप से जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए़ बुथ लेवल निर्माण व नए बिएलए तैयार करे, हर एक मतदाता तक पहुंचने की सूचना प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत कांबले ने की़ बैठक में जिले के विभिन्न हिस्सो से पहुंचे महिला, पुरुषों ने कांग्रेस में प्रवेश किया़। इनमें से कुछ को पदनियुक्त कर पत्र प्रदान किया गया़। बैठक में जिलेभरे से सभी सेल के अध्यक्ष, शहराध्यक्ष, तहसील, ब्लॉक अध्यक्ष, पदाधिकारी, विद्यार्थी, युवक, महिला-पुरुष कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद थे़।