विश्व जेष्ठ नागरिक दिवस पर तडस का प्रतिपादन, ज्येष्ठों के मार्गदर्शन से ही विकास संभव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha District: जेष्ठ नागरिक बुढापे में ज्यादा सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन जी सके। इसके लिए अनेक सुविधा है। बजाय गरीबी रेखा के नीचे वाले जेष्ठों को बीमारी में अच्छी स्वास्थ्य सेवा, विकलांग होनेवाले उपकरण, स्वास्थ्य बीमा आदि सुविधा देने का संकल्प किया। जेष्ठ नागरिकों के हित के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जैसे आयुष्मान योजना, वयोश्री योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना, बस पास, विमान यात्रा, रेल्वे यात्रा में ज्यादा सहुलियत, राज्य परिवहन महामंडल ने भी शिवशाही बसों में जेष्ठ नागरिकों को छूट देने का निर्णय लिया है।
इस योजना जेष्ठ नागरिकों तक पहुंचाना आवश्यक है। क्योंकि जेष्ठ नागरिक भी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण घटक है। जेष्ठ नागरिकों का अनुभव याने देश के सर्वांगिण विकास हेतू मार्गदर्शन, जेष्ठ नागरिक यह नए पीढी के लिए दिशादर्शक है। उनके आशीर्वाद के सिवाय समाज प्रगति नहीं कर सकता। ऐसे विचार पूर्व सांसद रामदास तडस ने जिलास्तरीय जेष्ठ नागरिक सम्मेलन सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
राजे छत्रपति शिवाजी महाराज नाटयगृह देवली में आधारवड जेष्ठ नागरिक परिवार की ओर से विश्व जेष्ठ नागरिक दिन के अवसर पर जिलास्तरिय जेष्ठ नागरिक सम्मेलन व सम्मान समारोह पूर्व सांसद तडस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
प्रास्ताविक डॉ. हाशम शेख ने एवं संचालन दामोधर राऊत, शेषराव बिजवार ने किया। आभार चंद्रशेखर दंडारे ने माना। सफलतार्थ पांडूरंग भालशंकर, रामदास नवघरे, अरुण महाबुध्दे, खुशाल सातपुते, गुणवंत प्रधान, शामकांत जिभकाटे, संध्या भगत, विद्या भोयर, ज्योति देवतारे, रवी कारोटकर, उमेश कामडी, संजय मुजबैले, कमलेश ढोक, रमेश सातपुते व जेष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: स्मार्टफोन के साथ देर रात जागना खतरनाक, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यवतमाल में जागरूकता
इस अवसर पर विविध क्षेत्र में कार्य करनेवाले जेष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक राजेश बकाने, बबन वानखेडे, डॉ. नारायण निकम, वसंत गुल्हाने, शोभा तडस, प्रतिभा भागवतकर, डॉ. नरेन्द्र मदनकर, शरद आदमने, डॉ. हाशम शेख, मुरलीधर बेलेखोडे, चंद्रशेखर दंडारे, दामोधर राऊत, उपस्थित थे।