
पालकमंत्री भोयर ने दी जानकारी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: जून से सितंबर के महीनों में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने राहत देने का निर्णय लिया है। जिले के किसानों को रबी फसलों की बुवाई के लिए बीज और अन्य सामग्री की खरीद हेतु प्रति हेक्टेयर ₹10,000 की सहायता अधिकतम तीन हेक्टेयर तक प्रदान की जाएगी। इसके लिए ₹282 करोड़ 39 लाख रुपये के प्रस्ताव को राज्य सरकार के राजस्व एवं वन विभाग ने मंजूरी दे दी है। यह जानकारी पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने दी।
जून से सितंबर के बीच भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों की फसलें, खेती का सामान और उपकरणों को भारी नुकसान हुआ था। राज्य में उत्पन्न इस विकट परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने किसानों की मदद के लिए ₹31,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया था। इसी के तहत अब रबी सीजन के लिए बीज खरीद में भी अतिरिक्त सहायता दी जा रही है।
सरकार के निर्णय के अनुसार, जिन किसानों की फसलों को इस अवधि में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें रबी हंगाम के दौरान प्रति हेक्टेयर ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़े: अमरावती में CNG की किल्लत, वाहनों की संख्या बढ़ी, पर सप्लाई आधी रह गई
पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने बताया कि प्रभावित किसानों को रबी फसलों के लिए सहायता उपलब्ध कराने हेतु उन्होंने स्वयं पहल की थी। उनके निर्देश पर जिला प्रशासन ने 1 नवंबर को ₹282 करोड़ 39 लाख रुपये का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।






