विकास के लिए विविध अभियान में भाग लें (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha District: राज्य सरकार की ओर से ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास हो, इस लिए विविध अभियान चलाकर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया जाता है़। इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा अभियान में सहभाग लेकर पुरस्कार प्राप्त करना चाहिए़। पुरस्कार की प्राप्त रकम से ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास करें, ऐसा प्रतिपादन राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य व कुटूंब कल्याण, जलापूर्ति व स्वच्छता, उर्जा, महिला व बाल विकास राज्यमंत्री मेघना साकोरे-बोर्डीकर ने ग्राम पंचायत सुविधा केंद्र नुतनीकरण के लोकार्पण समारोह में किया़।
पिपरी मेघे ग्राम पंचायत सुविधा केंद्र नुतनीकरण का लोकार्पण मेघना साकोरे बोर्डीकर के द्वारा किया गया, इस अवसर पर उन्होंने विचार व्यक्त किए़ कार्यक्रम में राज्य के गृह (ग्रामीण), गृहनिर्माण, शालेय शिक्षा, सहकार व खनीकर्म राज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर, संजय गाते, पिपरी मेघे की सरपंच वैशाली गौलकर, उपसरपंच गजानन वानखेड़े, शीतल भोयर, उमरी मेघे की उपसरपंच सचिन खोसे, सालोड के उपसरपंच आशिष कुचेवार, अजय गौलकर, सरंपच सतीश इखार, प्रदिप रौंदले, संदीप कुत्तरमारे, वंदना शंभरकर, विद्या कलसाईत, वनिता कोठाले, सागर नेहारे, वैशाली नोहाटे, कुमुद लाजुरकर, वैभव चाफले आदी उपस्थित थे।
ग्रामपंचायत के दर्जे में सुधार, नागरिकों को आधुनिक सुविधा निर्माण हो, इस लिए सरकार की ओर से ग्रामपंचायत के लिए विविध योजना के माध्यम से विकास निधि दिया जाता है़। साथ ही ग्राम समृद्ध योजना चलाई जाती है़। इस योजना का ग्राम पंचायत द्वारा लाभ लेकर विकासात्मक कार्य करें, अपना गांव आदर्श कर राज्य में गौरव बढ़ाएं, ऐसा मेघना साकोरे बोर्डीकर ने कहा़।
पिपरी ग्राम पंचायत शहर से सटी होने से नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने के दृष्टिकोण से ग्राम पंचायत को भूमिगत गडर योजना के लिए प्रस्ताव भेजने पर तत्काल मंजूरी दी जाएगी, ऐसा आश्वासन मेघना साकोरे, बोर्डीकर ने दिया़। इस अवसर पर संजय गाते, सचिन खोसे ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया़। कार्यक्रम में पिपरी ग्राम पंचायत परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे। प्रास्ताविक वैशाली गौलकार तथा संचालन विनोद महाजन ने किया़।
ये भी पढ़े: Nagpur: सीमेंट रोड के गट्टुओं की बेतरतीब फिटिंग, लापरवाही के कारण वाहन चालकों को हो रही परेशानी
पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने कहा कि, जिले की सबसे बड़ी पिपरी मेघे ग्राम पंचायत के विकास के लिए निधि कम नहीं गिरने देंगे़। आगामी काल में ग्राम पंचायत की समस्याओं का निराकरण कर ग्राम पंचायत का शुन्य बिल करने 16 मेगा वैट का सोलर प्रकल्प शुरू किया जाएगा़। टाटा कन्सल्टन्सी के माध्यम से पिपरी मेघे परिसर में कौशल्य विकास केंद्र जल्द शुरू किया जाएगा। ग्राम पंचायत मार्फत शुरू किए गए वाचनालय की अभ्यासिका के लिए फर्निचर के लिए निधि उपलब्ध किया जाएगा, ऐसा ऐसा भी उन्होंने कहा।