
धनगर आरक्षण
वर्धा. बैचलर रोड पर अहिल्यादेवी स्मारक भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में धनगर समाज के नेता शिवदास बिडकर ने कहा कि, राज्यघटना में धनगर समाज को एसटी प्रवर्ग से आरक्षण दिया गया है. लेकिन धनगर शब्द के बजाए धनगटऐसा शब्द प्रयोग किया गया़ धनगर समाज को अबतक आरक्षण से वंचित रखा गया़ हक का आरक्षण प्राप्त करने के लिए 11 दिसंबर को विधानभवन पर मोर्चा निकाला जाएगा़ मोर्चे में समाजबंधुओं को शामिल होने का आह्वान उन्होंने किया.
बिडकर ने आगे कहा कि, राज्य में बड़ी संख्या में धनकर समाज है. डा. बाबासाहेब आंबेडकर ने राज्यघटना में अनुसूचित जमाती की सूची में धनगर समाज का पंजीयन किया था़ लेकिन पंजीयन करते समय धनगट ऐसा शब्द प्रयोग किया गया़ राज्य के धनगर समाज के कुछ नेताओं ने धनगट जमाति के झूठे कागजात तैयार कर लाभ प्राप्त किया़ लेकिन जब प्रमाणपत्र की जांच पड़ताल की तब संपूर्ण धोखाधड़ी उजागर हुई.
तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अस्तीत्व में धनगर यही धनगट होने की बात मान्य करते हुए आरक्षण देने का आश्वासन दिया था. लेकिन आश्वासन का पालन नहीं किया है. हम अलग आरक्षण नहीं मांग रहे है़. अपने अधिकार के आरक्षण पर अमल करने की मांग कर रहे है़. जिसके लिए 11 दिसंबर को नागपुर के यशवंत स्टेडीयम से लाखों की संख्या में विधानभवन पर मोर्चा निकाला जानेवाला है़ जिसमें वर्धा जिले से करीब 15 हजार समाज के नागरिक शामिल होने की जानकारी उन्होंने दी़ इस अवसर पर अरूण लांबाडे, रामेश्वर लाडे, अॅड योजना ढोक उपस्थित थे.






