हादसे में घायल मवेशी (फोटो नवभारत)
Hinganghat Train Accident: हिंगनघाट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। नागपुर-काजीपेठ रेल मार्ग पर चर रहे मवेशियों को काजीपेठ एक्सप्रेस ट्रेन ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में 7 गोमाताओं की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही जीवरक्षक संस्था के प्रमुख राकेश झाडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने का कार्य शुरू किया। संस्था ने बताया कि सूचना देने के बावजूद रेलवे प्रशासन ने कोई सहायता नहीं की और रेल सेवा जारी रखी, जिससे राहत कार्य में बाधा आई।
रात के अंधेरे और जोखिम भरे माहौल में भी संस्था के सदस्यों ने सभी जख्मी मवेशियों को रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला। दो गंभीर रूप से घायल गायों को अमरावती स्थित गोकुलम गौरक्षण गौशाला में उपचार के लिए भेजा गया, जबकि शेष पर मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।
मानवता का परिचय देते हुए जीवरक्षक संस्था के सदस्यों ने मृत मवेशियों को भी बाहर निकालकर अंतिम प्रक्रिया पूरी की। इस बचाव कार्य में राकेश झाडे, दिनेश वर्मा, गोलू मडावी, भाविक कोपरकर, ओम कापसे, साहिल माहुरे, ओम मेसरे, सौरभ राऊत, प्रतीक हुलके सहित स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय सहयोग किया।
यह भी पढ़ें:- भंडारा में दो सड़क हादसों में 2 की मौत: किसानपुर में कार-मशीन टक्कर, पवनी में बाइक-टिप्पर की भिड़ंत
जीवरक्षक संस्था ने आरोप लगाया कि हादसे की बार-बार सूचना देने के बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं दी गई। संस्था के सदस्यों ने अपनी जान जोखिम में डालकर यह रेस्क्यू अभियान पूरा किया। दो गंभीर मवेशियों को हाइड्रा की मदद से वाहन में रखकर अमरावती भेजा गया, जबकि मामूली रूप से घायल मवेशियों का उपचार मौके पर ही किया गया।