नीरज मल्टीपर्पज निधि घोटाले का बढ़ा विस्तार। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
वर्धा: आर्वी शहर में नीरज मल्टीपर्पज निधि लि. बैंक की ब्रांच में घोटाले का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने उक्त बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को हिरासत में लिया। पुलिस कस्टडी के बाद दोनों आरोपियों को जेल रवाना कर दिया गया है। इस बैंक की 5जिलों में कुल 16 ब्रांच बताई गई हैं। वहां पर भी इसी प्रकार घोटाले की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है। अमरावती पुलिस को भी संबंधित बैंक के खिलाफ शिकायतें प्राप्त होने की जानकारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नीरज मल्टीपर्पज निधि लि. बैंक का मुख्य कार्यालय अमरावती में है।इस बैंक की कुल 16 ब्रांच हैं, इनमें नागपुर जिले के कामठी, चंद्रपुर जिले के भद्रावती व चंद्रपुर, आकोला जिले के आकोट व तेल्हरा, वर्धा जिले के आर्वी व हिंगनघाट, अमरावती जिले के दर्यापुर, वरुड, अंजनगांव, तिवसा, मोर्शी, परतवाड़ा, चांदुर बाजार, माऊली जहागीर आदि ठिकानों पर ब्रांच शुरू हैं।
परंतु आर्वी की ब्रांच में गड़बड़ी की बात ध्यान में आते ही अन्य ठिकानों पर भी ग्राहकों में हड़कंप मचा हुआ है। बैंक की अन्य ब्रांच में ग्राहक अपनी राशि सुरक्षित हैं या नहीं, इस संदर्भ में पूछताछ करने पहुंच रहे हैं। बैंक की कुछ ब्रांच में आर्वी की तरह ही गड़बड़ी होने की आशंका जताई गई है।
फिलहाल इस प्रकरण में संस्था के अध्यक्ष युवराज भगवान गिर्हे, उपाध्यक्ष आकाश प्रमोद बोबडे जेल में हैं। अन्य आरोपियों की खोज पुलिस कर रही है। दूसरी ओर अमरावती पुलिस में भी इस बैंक को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई हैं। आर्वी पुलिस को अब तक 5 लोगों की शिकायतें मिली हैं। पुलिस ने बैंक से जुड़े जरूरी दस्तावेज व रिकॉर्ड जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।