वर्धा. इन दिनों शहरी व ग्रामीण विभाग में कार्यरत बांधकाम कामगारों को किचन किट का वितरण किया जा रहा है. सरकार की इस स्कीम का लाभ लेने में सभी कामगार जुट गए है़. सोमवार को नगर परिषद के बांधकाम विभाग में कामगारों की भीड़ हो गई थी़ कुछ दिनों के लिए कागजातों पर स्टैंप व हस्ताक्षर के लिए अलग से काउंटर शुरू किया जाएं, ऐसी मांग हो रही है.
पंजीकृत इमारत कामगारों को किचन किट के लिए आवेदन भरना पड़ता है़ इस आवेदन पर नगर परिषद के बांधकाम विभाग के अभियंता के हस्ताक्षर व स्टैंप लगाना अनिवार्य है़ कुछ दिनों से सुबह से ही नगर परिषद के बांधकाम विभाग में कामगारों की कागजातों पर स्टैंप व हस्ताक्षर लेने के लिए भीड़ हो रही है.
बांधकाम विभाग के अभियंताओं को शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे कार्यस्थल पर भेंट देने जाना पड़ता है़ ऐसे में कामगार कार्यालय में पहुंचने के बाद उन्हें संबंधित अधिकारी आने की घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ रही है़ जिससे अलग से काउंटर शुरू किया जाए, ऐसी मांग की जा रही है.