
हिंगनघाट और गिरड थाना क्षेत्र में दो जगहों पर बड़ी कार्रवाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Hinganghat Police: वर्धा जिले में हिंगनघाट और गिरड पुलिस थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने गोवंश तस्करी का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में कुल 37 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
हिंगनघाट पुलिस को सूचना मिली कि नागपुर-हैदराबाद हाईवे के जरिए गोवंश की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी की टीम ने कलोडे चौक पर संदिग्ध ट्रक को रोका।
ट्रक क्रमांक MH 19 Z 5422 की तलाशी लेने पर उसमें मवेशियों को ठूंसकर भरा पाया गया। पूछताछ में पता चला कि ये मवेशी नागपुर जिले के कामठी से तेलंगाना के आदिलाबाद स्थित कत्तलखाने ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर 23 मवेशियों के साथ ट्रक जब्त किया और सभी मवेशियों को गौशाला भेज दिया।
पुलिस ने फरार आरोपियों ईर्षाद उर्फ राजा अब्दुल सैयद (ट्रक मालिक) और बल्लू कुरैशी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। कुल 31.90 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। मामले की जांच हिंगनघाट पुलिस कर रही है।
गिरड थाना क्षेत्र के वाशी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मालवाहक वाहन को रोका। वाहन क्रमांक MH 49 D 1157 नंदुरी की ओर जा रहा था। संदिग्ध गतिविधि के चलते चालक को हिरासत में लिया गया।
ये भी पढ़े: Wardha News: अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद के लिए 72 और सदस्य पद के लिए 1002 आवेदन
चालक की पहचान वैभव संजय जांभुळे के रूप में हुई। पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। वाहन की जांच करने पर 4 मवेशी बरामद हुए। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 5 लाख 40 हजार रुपये का माल जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।






