
समृद्धि पर पार्षदों को घेरा (सौजन्य-नवभारत)
Samruddhi Highway Incident: कांग्रेस की चंद्रपुर लोकसभा सांसद प्रतिभा धानोरकर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक विजय वडेट्टीवार के बीच मनपा चुनाव के बाद से चला आ रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। इसी विवाद का गंभीर रूप गुरुवार, 29 जनवरी की तड़के, वर्धा जिले के सावंगी मेघे थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब समृद्धि महामार्ग पर विधायक वडेट्टीवार समर्थक पार्षदों को कथित तौर पर फिल्मी अंदाज में रोककर धमकाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक वडेट्टीवार के गुट से जुड़े चंद्रपुर महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 6 के पार्षद राजेश मुली अड्डर (37), उनकी पत्नी अश्विनी अड्डर (31) सहित पार्षद मित्र सचिन कत्याल, सौफिया खान, अब्दुल करीम शेख, वसंता देशमुख, करिश्मा जंगम तथा अन्य पार्षद अपने परिवारों के साथ पुणे गए थे।
सभी लोग 28 जनवरी की शाम ट्रैवल्स क्रमांक एमच 40 सीपी 9924 से नागपुर की दिशा में लौट रहे थे। इसी दौरान मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग पर चैनल नंबर 60/600, गणेशपुर परिसर में अचानक पांच से छह कारों ने ट्रैवल्स को चारों ओर से घेर लिया और रास्ता रोक दिया।
इनमें से एमएच 32 वाई 1034, एमएच 40 केआर 8979 तथा एमएच 40-6808 तीन कार के क्रमांक पता चले। इन वाहनों से 10 से 15 लोग नीचे उतरे, जिनमें सौरभ अरुण ढोंबरे भी शामिल था। बताया गया कि सौरभ ढोंबरे ट्रैवल्स के पास आकर पार्षदों से जबरन साथ चलने को कहने लगा और ‘सोहेल भाई शेख से बात कर लो’ कहते हुए विवाद करने लगा।
आरोप है कि सभी आरोपियों ने अपने चेहरे आंशिक रूप से ढके हुए थे और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से ट्रैवल्स में सवार महिलाएं और पार्षद दहशत में आ गए। शोर-शराबा बढ़ने पर आरोपी अपनी गाड़ियां लेकर वर्धा की दिशा में फरार हो गए, हालांकि पार्षदों ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया। उसकी पहचान कॉनैन शमीम सिद्धिकी (21) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें – राज्य में शोक, यवतमाल में जश्न! संवेदनहीनता की हद पार, वायरल वीडियो ने खड़ा किया बड़ा विवाद
पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम मुजम्मिल खान (मोमिनपुरा, नागपुर), जसीम खान (मानकापुर), आलोक रोहीदास (अजनी), अदनान शेख (मानकापुर) और सौरभ (मानकापुर) बताए। घटना की सूचना मिलते ही सावंगी मेघे पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल, डीवाईएसपी प्रमोद मकेश्वर तथा थानेदार पंकज वाघोड़े भी घटनास्थल पर पहुंचे।
ट्रैवल्स में सवार सभी पार्षद सावंगी मेघे पुलिस थाने पहुंचे, जहां पार्षद राजेश अड्डर की शिकायत पर चंद्रपुर के विट्ठल मंदिर वार्ड निवासी सौरभ ढोंबरे सहित कॉनैन शमीम सिद्धिकी (21), मुजम्मिल खान, जसीम खान, आलोक रोहीदास, अदनान शेख एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से वर्धा और चंद्रपुर जिले के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। मामले की आगे की जांच थानेदार पंकज वाघोड़े के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विशाल डोणेकर द्वारा की जा रही है।






