देवली (सं). देवली पुलिस ने मध्यरात्रि दौरान रेतमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. अड़ेगांव चौफुली परिसर से रेत से लदे पांच टिप्पर पकड़े गए. करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. तो 4 आरोपी फरार होने में सफल रहे़ मौके से कुल 82 लाख रुपयों का माल पुलिस ने जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महिनों से पुलिस विभाग ने रेत तस्करों के नाक में दम कर रखा है. हर रेत अवैध रेत ढुलाई व उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है़ खुपिया जानकारी के आधार पर देवली पुलिस ने मध्यरात्रि आड़ेगांव चौफुली परिसर में नाकाबंदी की. यहां से गुजर रहे रेत से लदे टिप्पर रोके गये़ इस दौरान कुछ लोग फरार होने में सफल रहे़ दस लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया़ पूछताछ में बिना किसी अनुमति व रॉयल्टी के रेत की ढुलाई होने की बात स्पष्ट हुई.
मौके से पांच टिप्पर, एक कार, मोबाइल व रेत जब्त की गई. पकड़े गए आरोपियों में कलंब निवासी पुरुषोत्तम लक्ष्मण गोहने, पडेगांव निवासी पलसराम भास्कर कन्नाके, वर्धा निवासी नितिन सुभाष जयस्वाल, धीरज बाबाराव ओरके, देवली निवासी सुनील तेलरांधे, नितेश हेंगडे, यवतमाल निवासी महेश शेंडे, अंकुश ढगे, किशोर चांदेकर, गणेश नेवारे का समावेश है़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, एसडीपीओ प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन थानेदार वाढिवे के निर्देश पीएसआय अश्विन गजभिये, पुलिस कर्मी ब्रह्मानंद मून व टीम ने अंजाम दिया.