राहुल गांधी, उद्धव-राज ठाकरे (pic credit; social media)
Rahul Gandhi India Alliance Meeting: दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक और राहुल गांधी के डिनर इवेंट को लेकर गुरुवार (7 अगस्त) को विपक्षी दलों के नेता दिल्ली पहुंच रहे है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी उस मीटिंग में शामिल हुए। इस बीच जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि क्या एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे? इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो हम दोनों भाई तय करेंगे।
दरअसल, दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बातचीत में उद्धव ठाकरे से पूछा गया था कि क्या मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी भारत गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे और क्या वे दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे? इसको लेकर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम दोनों भाई काफी सक्षम हैं। हमें जो करना होगा, हम करेंगे। किसी तीसरे व्यक्ति की कोई जरूरत नहीं है।”
बता दें कि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे महत्वपूर्ण इंडिया ब्लॉक बैठक के लिए दिल्ली में हैं। यह लोकसभा चुनावों के बाद विपक्षी ब्लॉक की पहली व्यक्तिगत बैठक है। दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी मजबूत राय रखी। लेकिन उन्होंने एक नाम के बारे में चुप्पी साधे रखी, जो सबसे अधिक उत्सुकता जगाता है, वह है राज ठाकरे।
यह भी पढ़ें- राज-उद्धव ने उठाया युति का पहला कदम, दोनों भाई मिलकर लड़ेंगे बेस्ट पतपेढी चुनाव
20 साल बाद साथ आए हैं उद्धव और राजबता दें कि 20 साल बाद महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर आए थे। मराठी भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच दोनों ने ही केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों पर हमला बोला था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवसेना यूबीटी और एमएनएस के बीच बीएमसी चुनाव को लेकर गठबंधन हो सकता है।
कई तरह के सियासी कयासऐसे में कई सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी में रहेंगे या नहीं। इसके अलावा एक बड़ा सवाल यह भी है कि अगर शिवसेना यूबीटी बीएमसी चुनाव के दौरान भी महाविकास अघाड़ी का हिस्सा रहती है तो क्या राज ठाकरे की एमएनएस भी इस इंडिया गठबंधन में शामिल होगी या नहीं।
आज दिल्ली में राहुल गांधी के घर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की अहम बैठक होनी है। इस दौरान विपक्षी दल बिहार SIR से लेकर ट्रंप के टैरिफ विवाद उपराष्ट्रपति चुनाव जैसे अहम मुद्दों पर रणनीति बनाने के साथ ही केंद्र सरकार को घेरने के प्लानिंग कर सकते हैं।