उल्हासनगर में युवकों ने मचाया उत्पात (pic credit; social media)
Ulhasnagar Crime News: उल्हासनगर के वीर तानाजी नगर के सेक्टर 40 में रात 2:44 बजे सात-आठ युवकों के एक समूह ने सड़कों पर आतंक मचा दिया। आरोपियों ने हाथों में धारदार हथियार और कट्टे लेकर हवा में हथियार लहराए, खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और लोगों को गाली-गलौज और धमकियां दी।
इस टोली में ऋषिकेश खरात उर्फ विलेन, प्रतीक उर्फ भूर्या, रोशन सालवे, अनिकेत खरात और उनके 3-4 साथी शामिल थे। आरोपियों ने लोहे के गैती, तलवारें और चाकू उठाकर इलाके में दहशत फैलाई और लोगों को चेतावनी दी कि कोई विरोध करेगा तो उन्हें चोट पहुंचेगी।
स्थानीय लोग भय के साए में अपने घरों में बंद हो गए। बदमाशों ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके से भागने का रास्ता अपनाया।
इसे भी पढ़ें- उल्हासनगर गरबा फायरिंग मामला: पिस्तौल के साथ पिता- बेटा गिरफ्तार, दहशत से मिली राहत
इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को एक रिक्शा चालक सुनील हरि टाक (उम्र 51) ने दी। उन्होंने हिललाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपनिरीक्षक चुमाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी इलाके में अतिरिक्त पेट्रोलिंग बढ़ाई है ताकि कोई और दहशत फैलाने वाला कदम न उठाए।
आसपास के निवासियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब इलाके में ऐसे लोग आतंक फैलाते हैं। हालांकि, इस बार आरोपियों ने हथियारों का खुला प्रयोग किया और शहरवासियों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपील की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों का उपयोग कर आरोपियों को चिन्हित किया जाएगा।