
वेलंकन्नी बीच (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar News: करीब एक साल तक बंद रहने के बाद आखिरकार भाईंदर पश्चिम के उत्तन-वेलंकनी बीच की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली बॉब कट मशीन एक बार फिर से चालू हो गई है।
मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस समुद्र तट पर पिछले कुछ महीनों से कचरे की बढ़ती मात्रा को देखते हुए नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों ने मनपा से मशीन को फिर से चालू करने की मांग की थी।
आखिरकार प्रशासन के हस्तक्षेप से यह मांग पूरी हो गई। यह मशीन वर्ष 2022-2023 में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (एमपीसीबी) की पहल पर शुरू की गई थी। बाद में इसे नियमित संचालन के लिए मनपा को सौंपा गया था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यह लंबे समय तक बंद रही।
हाल ही में मनपा आयुक्त राधाविनोद शर्मा और उपायुक्त सचिन बांगर ने वेलंकनी बीच का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। समुद्र तट पर फैले कचरे की स्थिति देखकर उन्होंने तुरंत मशीन को चालू करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: विरार में 20 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, नाबालिग समेत 5 आरोपी हिरासत में






