
File Photo
कल्याण : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का कल्याण लोकसभा क्षेत्र का दौरा है उनके आने के पहले ही बीजेपी विधायक संजय केलकर (BJP MLA Sanjay Kelkar) ने शिंदे के नुमाइंदों और केडीएमसी प्रशासन (KDMC Administration) पर भ्रष्टाचार का बम डालते हुए कहा कि जनता की हित में बीजेपी ने जो जांच किया है उसमें काफी त्रुटियां और अनमियतता पाई गयी है। विकास के नाम पर महानगरपालिका के भीतर बैठे अधिकारी और ठेकेदार लूट रहे हैं।
डोंबिवली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के दौरे की जानकारी देने आए बीजेपी विधायक सजंय केलकर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर राज्य और केंद्र सरकार लगातार पैसा आवांटित कर रही है जिसका योग्य तरीके से उपयोग होना चाहिए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गई जांच में अनेक प्रकार की त्रुटियां पाई गई हैं। यदि समय रहते अधिकारी और ठेकेदारों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो ये विकास के नाम पर लूट लेंगे।
बतादें कि मंगलवार 14 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कलवा से लेकर डोंबिवली का दौरा करने वाले हैं। इसके पहले भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कल्याण लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं। पहले दौरे के दौरान सड़कों की खराब हालात को देखकर उन्होंने केडीएमसी प्रशासन की लताड़ लगाई थी। 14 फरवरी को उनका दूसरा दौरा है जिसमें अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पिछले छह महीनों में यह दूसरा दौरा है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सांसद श्रीकांत शिंदे (MP Shrikant Shinde) के ससंदीय क्षेत्र कल्याण लोकसभा में बीजेपी सेंध लगाने के फिराक में है। इसीलिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का यहां बार बार दौरा हो रहा है।






