
कल्याण में अपहरण (सौ. सोशल मीडिया )
Kalyan Dombivli News In Hindi: 3 नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कल्याण के खड़कपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बारावे गांव की रहने वाली दो सगी बहनें और उनकी 13 वर्षीय सहेली बीते 3 दिनों से लापता हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और एक विशेष टीम को उत्तर प्रदेश के लखनऊ रवाना किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों नाबालिग लड़कियां सोमवार तड़के करीब सुबह 5.30 बजे घर से बाहर निकली थी। इसके बाद वे घर नहीं लौटीं। लापता लड़कियों में एक की उम्र 13 वर्ष और दूसरी की 14 वर्ष बताई जा रही है, जबकि तीसरी लड़की की उन भी 13 वर्ष है।
रिश्तेदारों-परिचितों के यहां भी नहीं लगा सुराग परिजनों ने पहले आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की, रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। काफी समय तक जब लड़कियों का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिली अहम जानकारी के आधार पर पुलिस को आशंका है कि तीनों लड़कियां उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हो सकती हैं। इसी के मद्देनजर ठाणे पुलिस का एक विशेष दल लखनऊ भेजा गया है, जो स्थानीय पुलिस की मदद से लड़कियों की तलाश में जुटा है।
ये भी पढ़ें :- Thane: सांसद बाल्या मामा के प्रयास रंग लाए, भिवंडी हाईवे एंट्री-एग्जिट का काम जल्द होगा शुरू
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चूंकि तीनों लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए मामले की हर पहलू से जांच की आम नागरिकों से अपील की है कि किसी को इन तीनों नाबालिग लड़कियों के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। 3 दिन बीत जाने के बावजूद लड़कियों का कोई सुराग न मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।






