Voter Turnout Ulhasnagar:उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Ulhasnagar Municipal Election: उल्हासनगर महानगरपालिका के आज होने वाले आम चुनाव के लिए पूरी चुनाव मशीनरी तैयार कर ली गई है। शहर के 20 वार्डों की 78 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे 432 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदाता करेंगे। चुनाव के लिए शहरभर में कुल 596 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 लाख 39 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए महानगरपालिका द्वारा 3,300 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वहीं, उल्हासनगर मनपा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए चुनाव अधिकारी और पुलिस प्रशासन पिछले एक महीने से लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं।
हालांकि, बीते कुछ दिनों में शहर में कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाएं सामने आई हैं। चुनाव प्रचार थमने के बाद मंगलवार को एक रिक्शा से करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद होने की घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मतदान के दिन शहरभर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
करीब साढ़े सात वर्षों के अंतराल के बाद हो रहे इस महानगरपालिका चुनाव में 20 वार्डों की 78 सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 432 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के लिए बनाए गए 596 केंद्रों पर कुल 4,39,912 मतदाता अपने वोट डालेंगे, जिनमें 14,731 संभावित रिपीट वोटर शामिल हैं।
ये भी पढ़े: 700 छात्रों की क्षमता वाली हाई-टेक अभ्यासिका, नासिक को मिलेगी अत्याधुनिक ई-लर्निंग लाइब्रेरी
आंकड़ों के अनुसार, वार्ड क्रमांक 3 में सबसे अधिक 27,039 मतदाता हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 4 में सबसे कम 16,693 मतदाता पंजीकृत हैं। मनपा आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी मनीषा अव्हाले ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शहर का दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए शहर के संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की है।