
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया AI )
Nashik Education Digital Study Hub: नासिक के प्रभाग क्रमांक एक स्थित दिंडोरी रोड, निसर्ग नगर में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति होने जा रही है। उत्तर महाराष्ट्र की पहली और सबसे अत्याधुनिक ‘ई-लर्निंग’ लाइब्रेरी (अभ्यासिका) का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है।
लगभग 2 एकड़ भूमि पर 4000 वर्ग फुट में फैली यह 3 मंजिला लाइब्रेरी नासिक ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
एक समय में 700 से अधिक छात्र यहां बैठकर शांतिपूर्वक अध्ययन कर सकेंगे। हाई-स्पीड इंटरनेट और ऑनलाइन लेक्चर के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि छात्र डिजिटल संसाधनों का पूरा लाभ उठा सकें। प्रसिद्ध वास्तुकारों ने इसका डिजाइन इस तरह तैयार किया है कि छात्रों को पढ़ाई के लिए एकाग्र और शांत माहौल मिले।
लिए जगह की कमी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी। हमारा उद्देश्य है कि इस लाइब्रेरी से पढ़कर निकलने वाले छात्र कल के आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनें। स्थानीय निवासी शिवचंद्र जगताप के अनुसार, यह नासिक के शैक्षिक गौरव में एक नया अध्याय है।
– पूर्व स्थायी समिति सभापति, गणेश बबनराव गिते
यह भी पढ़ें:-नासिक कुंभ मेले के लिए ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार, पार्किंग से घाटों तक सीधी सुविधा; प्रशासन सतर्क
प्रभाग क्रमांक एक की पूर्व पार्षद रंजना भानसी, अरुण पवार और पूर्व स्थायी समिति सभापति गणेश गिते के निरंतर प्रयासों के चलते इस लाइब्रेरी का निर्माण संभव हो सका है। भाजपा उम्मीदवार अब इसके शेष आंतरिक कार्यों को जल्द पूरा कर लोकार्पण के लिए प्रयासरत है। इस परियोजना से महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) और संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करने वाले गरीब व मध्यमवर्गीय छात्रों को बड़ा सहारा मिलेगा।






