एकनाथ शिंदे (सोर्स: सोशल मीडिया)
ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले हितेश प्रकाश धेंडे को ठाणे की श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हितेश धेंडे कोपरी-पाचपाखाडी विधानसभा क्षेत्र में रहने बताया जा रहा है। धमकी देने के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
रविवार को हितेश धेंडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उसने राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपशब्द कहे थे और जान से मारने की धमकी दी थी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ शिवसेना पदाधिकारी रविवार रात श्रीनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
ठाणे के डीसीपी प्रशांत कदम ने कहा कि “आरोपी की उम्र 27 साल है, वह श्रीनगर में रहता है, वह 9वीं फेल है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने दोस्त के मोबाइल का इस्तेमाल किया और इंस्टाग्राम पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया।”
डीसीपी कदम ने आगे कहा कि “श्रीनगर में एफआईआर दर्ज की गई और हमने 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हम आरोपी को अदालत में पेश करेंगे। हम जांच के बाद उसके कृत्य के पीछे का मकसद जान पाएंगे।”
#WATCH | Maharashtra: Prashant Kadam, DCP Thane says, ” The accused is 27 years old, he lives in Srinagar, he is a 9th fail. We have arrested him…the accused used his friend’s mobile and posted a threat video against Dy CM Eknath Shinde on Instagram. FIR was registered in… pic.twitter.com/RtdTICB7MN
— ANI (@ANI) January 6, 2025
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने हितेश के खिलाफ मामला दर्ज किया था और मामले की जांच में जुट गई। तलाशी अभियान के बाद सोमवार को हितेश धेंडे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।