(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gang of Thieves Busted in Thane: महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये राज्य के अलग-अलग शहरों में हुई चोरी की 8 घटनाओं में शामिल थे। ये गिरफ्तारियां जुलाई में राबोडी इलाके में हुई चोरी की घटना की जांच के दौरान की गईं।
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अमरसिंह जाधव ने बताया कि एक गोदाम से 51 लाख रुपये मूल्य की सिगरेट चोरी हुई थी, साथ ही गिरोह ने परिसर से डीवीआर चोरी कर सीसीटीवी सबूत नष्ट करने का प्रयास भी किया था। उन्होंने कहा कि चोरी हुए स्कूटर, मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल किए गए टेम्पो का पता लगाया। आरोपियों ने चोरी का सामान छिपाने के लिए अपना वाहन घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर खड़ा किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि आरोपी चोरी के बाद मीरा रोड भाग गए थे और अपराध शाखा ने उन्हें 29 जुलाई को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में महेंद्र कुमार थानाराम मेघवाल (28) और गणेश धुला पाटीदार राजस्थान के निवासी हैं, जबकि राजेश उर्फ़ अन्ना बबन कदम (47) मुंबई के कांदिवली पश्चिम क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अमरसिंह जाधव ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी ठाणे, नवी मुंबई, पुणे और छत्रपति संभाजीनगर में हुई चोरी की 8 घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 10.4 लाख रुपये मूल्य के चोरी के सामान बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें:- मंत्रियों की मनमानी पर लगाएं लगाम,दिल्ली में शिंदे को पड़ी डांट, महाराष्ट्र में मचेगा कोहराम!
अमरसिंह जाधव ने कहा कि आरोपी घटनास्थल के आसपास से वाहन चुराकर उन्हीं का उपयोग अन्य चोरियों के लिए करते थे और फिर उन्हें छोड़ देते थे। चोरी का माल फिक्स कॉन्टेक्ट्स के जरिए दूसरे राज्य में बेचा जाता था। ये लोग मुंबई के ‘लॉज’ में ठहरते थे और पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना अक्सर बदलते रहते थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चोरी का बाकी सामान बरामद करने और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए जांच जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)