ठाणे मनपा (pic credit; social media)
Maharashtra News: ठाणे महानगरपालिका चुनाव के दौरान मतदाताओं को होने वाली असुविधा को दूर करने और मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से चुनाव अधिकारी एवं मनपा आयुक्त सौरभ राव ने वार्ड नंबर 23 में चार मतदान केंद्रों के स्थान बदलने का आदेश जारी किया है।
आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि यह फैसला राज्य चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार लिया गया है। वार्ड नंबर 23, 24, 25 और 26 में कुछ मतदान केंद्र मतदाताओं के निवास स्थान से काफी दूर थे, जिससे वोटिंग के दौरान परेशानी की आशंका थी। वार्ड नंबर 23 के चार उम्मीदवारों ने इन मतदान केंद्रों को बदलने को लेकर आवेदन भी किया था।
इस मामले में चुनाव निर्णय अधिकारी और कार्यकारी अभियंता ने पूरे क्षेत्र का दौरा कर उपयुक्त स्थानों का निरीक्षण किया और कलवा वार्ड समिति को इसकी जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मतदाताओं के निवास स्थान और मतदाता सूची में जोड़े गए नए क्षेत्रों को ध्यान में रखा गया।
ये भी पढ़ें :- Thane News: डोंबिवली में चुनावी लिफाफा कांड, शिवसेना–भाजपा आमने-सामने
निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वार्ड नंबर 23 के मूल मतदान केंद्रों के स्थानों में बदलाव का निर्णय लिया गया है। आयोग के निर्देशों के अनुसार, मतदान केंद्र तय होने और सूची प्रकाशित होने के बाद किसी असाधारण परिस्थिति में बदलाव करने के लिए संबंधित उम्मीदवारों से परामर्श और नगर निगम चुनाव आयुक्त की पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी। इसके बाद राज्य चुनाव आयोग को इसकी सूचना देना भी आवश्यक होगा।