वोटर लिस्ट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Thane News In Hindi: मनपा चुनाव को लेकर ठाणे महानगरपालिका ने वोटर लिस्ट की जांच कर संभावित रिपीट वोटरों की जांच पूरी कर ली है। जांच में यह साबित हुआ है कि ठाणे महानगर क्षेत्र की मतदाता सूची में केवल 16,574 वोटरों के नाम ‘रिपीट हैं।
67071 वोटरों के नाम के आगे लगा स्टार (**) का निशान हटाया जाएगा, जिन मतदाताओं के नाम के आगे स्टार (**) का निशान लगा होगा, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि वे केवल एक ही स्थान पर मतदान कर सके, ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र के वोटर लिस्ट में 83,645 नाम एक जैसे हैं।
जिसको लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से आरोप प्रत्यारोप भी हुये थे। फर्जी मतदान को रोकने को लेकर संभावित रिपिट नामों के आगे स्टार (“) का निशान लगा दिया गया था।
प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि मतदाता एक से अधिक बार वोट नहीं कर सकें, इसके लिए जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर हैं, उनके लिए मतदाता केंद्र पर एक फार्म रखा जाएगा। जिसे मतदाता एलपी भर कर देना होगा कि वह दूसरे स्थान पर वोट नहीं देगा।
मनपा की तरफ से कुल 83,645 संभावित रिपीट वोटरों की जांच की गई वोटर लिस्ट की जांच में 67071 वोटरों के नाम और फोटो एक-दूसरे से मेल नहीं खाते हैं। इसका मतलब ये वोटर ‘रिपीट वोटर’ नहीं हैं।
इसलिए इन वोटरों के नाम के आगे लगा स्टार (**) का निशान हटा दिया जाएगा। इससे ये वोटर बिना किसी रुकावट के अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह जानकारी मनपा उपायुक्त (चुनाव) उमेश बिरारी ने दी है।
ये भी पढ़ें :- PMC Election 2026: महायुति में तकरार, शिवसेना ने भाजपा से मांगी 25 सीटें