
प्रताप सरनाईक (pic credit; social media)
Thane News In Hindi: मनपा चुनाव के पहले शहर में एक बार फिर परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का दौर शुरू होने वाला है। जिसको लेकर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने घोड़बंदर रोड की परियोजनाओं का काम युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।
उन्होंने कहा है कि जो प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज में हैं, उनका काम 15 दिसंबर तक पूरे किए जाएं, विकास कार्यों का उद्घाटन एवं वाघबिल में बनने वाले नए थिएटर का शिलान्यास मनपा चुनाव के पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों किया जाना है।
ठाणे मनपा क्षेत्र में शुरू विभिन्न विकास कामों को लेकर शुक्रवार को मनपा मुख्यालय स्थित अरविंद पेंडसे हॉल में परिवहन मंत्री सरनाईक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें मनपा आयुक्त सौरभ राव, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पंकज शिरसाट, नगर अभियंता प्रशांत सोनाग्रा सहित मनपा एमएमआरडीए, मेट्रो, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिलाधिकारी कार्यालय सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे शहर में विकास के काम के लिए फंड दिया है, और इस फंड से अलग-अलग परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है। ठाणे शहर में साइंटिफिक तरीकों से कुल 67 कुओं को फिर से जिंदा करने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
इन कुओं का पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, मॉडर्न तरीकों से श्मशान भूमि को सुंदर बनाया गया है। पालतू जानवरों के लिए भी एक श्मशान भूमि बनाया गया है। मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे डिजिटल एक्वेरियम और सुबह की सैर पर जाने वाले ठाणेकरों के लिए हर जगह जॉगिंग ट्रैक तैयार किए जा रहे हैं। घोड़बंदर रोड पर सर्विस रोड को समायोजित करने का काम चल रहा है।
ठाणे शहर के 96 टन गीले कचरे को गायमुख में एक प्रोजेक्ट के जरिए खाद में बदला जा रहा है। मंत्री सरनाईक ने इसे राज्य का पहला खाद बनाने का प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि कचरे की समस्या को हल करने के लिए सोलर डस्ट का कॉन्सेप्ट लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- मनपा चुनाव से पहले Dombivali को बड़ी सौगात, राज्य का पहला ‘प्रेरणा वॉर मेमोरियल’ आज होगा लोकार्पित






