नवी मुंबई पुलिस कांस्टेबल आत्महत्या (pic credit; social media)
Police constable commits suicide: नवी मुंबई पुलिस विभाग से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सानपाड़ा पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल स्वप्निल लोहार ने गुरुवार को उलवे स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वप्निल की उम्र महज 35 साल थी और कुछ ही साल पहले उनकी शादी हुई थी। इस खबर ने पुलिस विभाग और पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने स्वप्निल के घर का दरवाजा काफी देर तक बंद देखकर शंका जताई। जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देख सब दंग रह गए। स्वप्निल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय स्वप्निल की पत्नी और बेटा अपने गांव गए हुए थे। शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव आत्महत्या की वजह मानी जा रही है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी कारणों की पुष्टि नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें-वर्धा में एक ही दिन तीन लोगों ने की आत्महत्या, शहर में फैली सनसनी
स्वप्निल लोहार, नवी मुंबई पुलिस बल का एक जिम्मेदार और अनुशासित जवान माने जाते थे। उनकी अचानक मौत से सहकर्मियों में गहरा सदमा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “यह घटना हमें भीतर तक हिला देने वाली है। स्वप्निल हमेशा शांत स्वभाव के और मेहनती थे। उनके इस कदम की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।”
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस जवानों के मानसिक तनाव और पारिवारिक दबावों को उजागर कर दिया है। लगातार ड्यूटी, काम का दबाव और निजी जीवन के तनाव अक्सर ऐसे जवानों को मानसिक रूप से तोड़ देते हैं। फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।