राज पुरोहित और पीएम नरेंद्र मोदी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Thane News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता राज पुरोहित ने एक बार फिर उनकी तुलना भगवान विष्णु से करते हुए ने कहा कि मोदी विष्णु के 11वें अवतार हैं। वे कभी न थकने वाले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले तीन महीनों से मोदी को फोन कर रहे हैं, लेकिन मोदी उनका फोन नहीं उठा रहे हैं।
वरिष्ठ सरकारी वकील उज्ज्वल निकम के राज्यसभा के लिए चुने जाने पर दादर में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। इससे पहले 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भी राज पुरोहित ने यह बयान दिया था और उनके बाद भाजपा प्रवक्ता अवधूत वाघ ने नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान विष्णु से की थी।
मोदी की तारीफ करते हुए राज पुरोहित ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी न थकने वाले, कभी न रुकने वाले प्रधानमंत्री हैं। इसलिए मेरी आत्मा कहती है कि वे विष्णु के ग्यारहवें अवतार हैं। जब हम अमेरिका जाते हैं, तो हमें दो दिन जेट लैग करना पड़ता है। उसके बाद हमें आराम करना पड़ता है, लेकिन मोदी फिनलैंड और इंग्लैंड का दौरा करते हैं और अहमदाबाद में दो दिनों में 22 उद्घाटन करते हैं।
इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले तीन महीनों से मोदी को रोज फोन कर रहे हैं, लेकिन मोदी ट्रंप का फोन नहीं उठा रहे हैं। इस वजह से ट्रंप की हालत पागलों जैसी हो गई है। राज पुरोहित ने यह भी बयान दिया कि जो भी मोदी की बात नहीं मानेगा, उसे धूल में मिला दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – संन्यास ले लूंगा…एकनाथ खडसे ने गिरीश महाजन को ललकारा, दिए 3 चैलेंज
राज पुरोहित ने कहा, जब भी हम राष्ट्र के बारे में सोचते हैं, तो हर किसी के मन में यह इच्छा होती है कि उन्हें कैसा प्रधानमंत्री चाहिए। हमारे भारतीयों के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। शरद पवार ने भी प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है। इंग्लैंड ने हम पर 150 साल तक शासन किया और आज उनका हमारे साथ मुक्त व्यापार समझौता है, यह मोदी की वजह से ही संभव हुआ है।