
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता व अन्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Thane Politics: ठाणे जिले की मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद भी राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक पर तीखा हमला बोलते हुए विकास के दावों की पोल खोलने की कोशिश की और उन्हें शहर हित में 3 बड़े काम पूरे करने की खुली चुनौती दे डाली। दरअसल मंत्री सरनाईक ने सोमवार को मनपा मुख्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कई विकास कार्यों का दावा किया था।
विधायक मेहता ने बताया कि मीरा-भाईंदर मनपा चुनाव में भाजपा का स्ट्राइक रेट पूरे महाराष्ट्र में सबसे बेहतर रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने 95 सीटों में से 87 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 78 उम्मीदवार विजयी हुए। इसे जनता का स्पष्ट और निर्णायक जनादेश बताते हुए मेहता ने कहा कि मीरा-भाईंदर की जनता ने हम पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने बिना नाम लिए मंत्री सरनाईक पर तंज कसते हुए कहा कि परिवहन मंत्री के कंधों पर पूरे महाराष्ट्र की जिम्मेदारी है, लेकिन वे जब देखो तब एक नगरसेवक की तरह मनपा मुख्यालय में पहुंचकर बड़े-बड़े विकास दावे करते नजर आते हैं
उन्होंने दो टूक कहा कि मनपा एक स्वतंत्र संस्था है और 25 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों के लिए चुनी हुई संसदीय बॉडी की अनुमति जरूरी है और इसके लिए उन्हें भाजपा के पास ही आना होगा। हालांकि, मेहता ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मंत्री शहर के लिए विकास निधि लेकर आते हैं तो भाजपा उसका स्वागत करेगी।
इसके बाद विधायक मेहता ने मंत्री सरनाईक को सीधे-सीधे शहर के विकास से जुड़े 3 ठोस अल्टीमेटम देते हुए चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि मंत्री वास्तव में विकास के प्रति गंभीर हैं तो सबसे पहले ठाणे की ओर जाने वाली सभी सड़कों को चौड़ा कर गड्ढामुक्त करें, दिवाली तक मीरा-भाईंदर में बहुप्रचारित पॉड टैक्सी परियोजना शुरू करें और सनटेक बिल्डर को मनपा द्वारा दिए गए आरक्षित भूखंड पर 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनवाएं।
यह भी पढ़ें:- …तो पलट सकता है सारा गेम, BJP क्यों नहीं चाहती शिवसेना का मेयर? SC के फैसले पर टिका है पार्टी का भविष्य!
आरोप-प्रत्यारोप के मुद्दे पर सफाई देते हुए मेहता ने कहा कि वे किसी पर अनावश्यक आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी जंग में दोनों पक्षों के बीच आरोप लगे, लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया।
मीरा-भाईंदर की जनता ने भाजपा को बहुमत से विजयी बनाकर उन नेताओं को घर बैठा दिया, जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे। अंत में विधायक नरेंद्र मेहता ने शहरवासियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि मीरा-भाईंदर के विकास के लिए लिया गया हर संकल्प चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।






