ठाणे बाल विवाह (pic credit; social media)
Thane Child Marriage Case: ठाणे के शहापुर तहसील के शेनवे गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी के सौदे का मामला सामने आया है। महज 50 हजार रुपये में 17 वर्षीय लड़की का विवाह कराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन पुलिस और जिला बाल एवं महिला कल्याण विभाग की तत्परता से यह बाल विवाह टल गया।
किन्हवली पुलिस थाने के निरीक्षक नितिन खैरनार ने बताया कि रविवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शेनवे गांव में एक लड़की का हल्दी समारोह चल रहा है, जबकि उसकी उम्र 18 वर्ष से कम है। सूचना के बाद पुलिस और महिला बाल कल्याण विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को रोक दिया।
मौके से लड़की के पिता, दूल्हा, दूल्हे के पिता और एक कथित विवाह एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि इस विवाह के बदले 50 हजार रुपये तय किए गए थे। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है।
इसे भी पढ़ें- चेंबूर के प्रमिला बार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मैनेजर और मालिक समेत 3 गिरफ्तार
अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में बाल विवाह निषेध अधिनियम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। लड़की को फिलहाल जिला बाल संरक्षण समिति की निगरानी में रखा गया है।
श्रमजीवी संगठन के पदाधिकारी प्रकाश खोडका, जिन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी, ने कहा कि “गांवों में गरीबी और जागरूकता की कमी के कारण अब भी कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आते हैं। यह बेहद दुखद है कि आर्थिक तंगी के चलते लोग अपनी बेटियों का सौदा कर रहे हैं।”
पुलिस ने कहा कि जांच आगे भी जारी रहेगी और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जिला प्रशासन ने भी गांवों में जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।