Mahindra का नया मॉडल। (सौ. Mahindra)
Mahindra Bolero Indian SUV: भारत की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra Ltd. ने अपनी लोकप्रिय SUV Bolero की नई रेंज लॉन्च कर दी है। नई Bolero की शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि इसका नया टॉप-एंड B8 वेरिएंट ₹9.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। इसके साथ ही Bolero Neo का नया संस्करण भी पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख और टॉप मॉडल N11 वेरिएंट ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
Mahindra Bolero का यह सातवां अपडेट है। कंपनी ने इस प्रतिष्ठित SUV को पहली बार साल 2000 में पेश किया था। पिछले 25 वर्षों में बोलेरो ने भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है और आज भी यह ग्रामीण से लेकर शहरी भारत तक के ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। कंपनी के अनुसार, अब तक बोलेरो के 16 लाख से अधिक ग्राहक बन चुके हैं, जो इसकी मजबूती और भरोसे का प्रमाण है।
Mahindra & Mahindra के ऑटोमोटिव डिवीजन के CEO Nalinikanth Gollagunta ने कहा, “The Bolero has stood the test of time, earning its place as one of India’s most versatile and tough SUVs for over 25 years. Building on this enduring legacy, the new Bolero range has been thoughtfully designed to meet the aspirations of a dynamic and rapidly evolving New India.”
उन्होंने आगे कहा, “With a perfect blend of toughness, contemporary styling, enhanced comfort, and modern features, the new Bolero and Bolero Neo deliver a powerful SUV experience that shines equally in urban environments and challenging terrains.”
ये भी पढ़े: GST घटने से Force Motors की गाड़ियां हुईं सस्ती, जानिए कितनी गिरी कीमतें
इस बयान से साफ है कि नई Bolero Range न सिर्फ पुराने ग्राहकों को आकर्षित करेगी, बल्कि नई पीढ़ी के SUV प्रेमियों को भी एक टफ, मॉडर्न और कम्फर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी।
नई Bolero और Bolero नियो को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह शहरों की सड़कों पर भी उतनी ही प्रभावशाली लगे, जितनी ग्रामीण इलाकों के कठिन रास्तों पर। इसका रफ-एंड-टफ बॉडी डिजाइन, अधिक स्पेस, और अपग्रेडेड इंटीरियर फीचर्स इसे अपने सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद SUV में से एक बनाते हैं।