
मीरा भाईंदर मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar News: मीरा भाईंदर मनपा के आयुक्त एवं प्रशासक राधाविनोद ए। शर्मा ने शनिवार को शहर में चल रहे सड़क मरम्मत और निर्माण कार्यों का अचानक निरीक्षण कर विभागों की कार्यप्रणाली की तीखी समीक्षा की।
शहरभर में चल रहे विकास कार्यों, खुदाई, सीमेंट कंक्रीट सड़कों के निर्माण, जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पाइपलाइन खुदाई और प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण का उन्होंने स्थल पर जाकर बारीकी से मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त शर्मा ने स्पाट चेतावनी दी कि सड़क मरम्मत में देरी या लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया कि सभी कार्य तेज गति, उच्च गुणवत्ता और जनता को न्यूनतम असुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे किए जाएं।
आयुक्त ने एस के स्टोन, शीतल नगर रोड, होटल सम्राट सर्विस रोड, डेल्टा गार्डन, काशीमीरा, काशीमीरा-गोल्डन नेस्ट रोड, फाटक रोड जैसी प्रमुख जगहों का निरीक्षण किया। साथ ही प्लीजेंट पार्क एमआईडीसी रोड के पास चल रहे 30 मीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने कार्य की रफ्तार और बढ़ाने के निर्देश दिए। जलापूर्ति योजना के कारण की गई सड़क खुदाई पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें :- Thane में स्टैम्प शुल्क छूट का श्रेय विवाद, शिवसेना ने फिर मनाया जश्न
शहरभर के गड्डों को तत्काल भरने और यातायात सुगमता बढ़ाने के लिए शीघ्र कार्रवाई के आदेश भी मौके पर ही दिए गए। इस निरीक्षण दौरे में शहर अभियंता दीपक खांबित, कार्यकारी अभियंता शरद नानेगांवकर, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राज घरत, तथा संबंधित विभागों के उप अभियंता, शाखा अभियंता और कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।
आयुक्त शर्मा ने अधिकारियों और ठेकेदारों को साफ निर्देश दिए कि मीरा भाईंदर की सड़कों की गुणवत्ता, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में सुधार अब टॉप प्रायोरिटी है, और किसी भी दिलाई पर सीधा एक्शन होगा।






