
कल्याण-डोंबिवली मनपा चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Kalyan Dombivli News In Hindi: कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) चुनाव को लेकर नियुक्त मुख्य चुनाव निरीक्षक निलेश गोरख सागर ने मनपा स्तर पर चल रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुचारू बनाने पर विशेष जोर दिया।
समीक्षा बैठक में चुनाव निरीक्षक पद्माकर रोकडे, महानगरपालिका चुनाव अधिकारी एवं आयुक्त अभिनव गोयल, अतिरिक्त आयुक्त योगेश गोडसे, कल्याण परिमंडल-3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे सहित सभी नोडल अधिकारी, प्रभागवार चुनाव निर्णय अधिकारी, पुलिस एवं आरटीओ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य चुनाव निरीक्षक निलेश गोरख सागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता टर्नआउट का रिकॉर्ड पूरी तरह सटीक और व्यवस्थित रखा जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों में किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए, इसके लिए प्रभावी प्रशिक्षण और स्पष्ट नियोजन बेहद जरूरी है।
निरीक्षक ने रिपोर्टिंग प्रक्रिया को त्रुटिरहित रखने पर बल दिया। उन्होंने डिस्पैच और रिसीविंग से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध और कुशलतापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि मतदान और मतगणना के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
बैठक के दौरान महानगरपालिका चुनाव अधिकारी एवं आयुक्त अभिनव गोयल ने चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पीपीटी के जरिए मतदान, मतगणना और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai Municipal Election 2025-26 के लिए ईवीएम पूरी तरह तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। बैठक के अंत में यह स्पष्ट किया गया कि केडीएमसी चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भरोसेमंद तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।






