
भिवंडी मुंबई वडोदरा हाईवे (सौ. सोशल मीडिया )
Bhiwandi News In Hindi: भिवंडी तालुका से होकर गुजरने वाले मुंबई-वडोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवेश और निकास मार्ग (एंट्री-एग्जिट) के निर्माण के लिए 132.28 करोड़ रुपये की निविदा को मंजूरी दे दी गई है।
इस फैसले से भिवंडी और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा अधिक सुविधाजनक होने के साथ-साथ औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 16 जनवरी को इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए निविदा जारी की है। मंजूरी मिलने के बाद अब यह कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना है। एंट्री-एग्जिट बनने से हाईवे पर सीधे और सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस परियोजना को लेकर भिवंडी संघर्ष समिति लंबे समय से प्रयासरत थी। समिति ने भिवंडी के सांसद बाल्या मामा से लगातार संपर्क बनाए रखा और स्थानीय समस्याओं को सामने रखा। संघर्ष समिति का कहना है कि हाईवे से सीधे जुड़ाव न होने के कारण नागरिकों और व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था।
सांसद बाल्या मामा ने संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर यह मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष रखा। सांसद के निरंतर प्रयासों के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस परियोजना के लिए आवश्यक धनराशि को मंजूरी दी।
इस एंट्री-एग्जिट के निर्माण से मुंबई-वडोदरा राजमार्ग पर भिवंडी क्षेत्र के यात्रियों, कर संग्रहकर्ताओं और मालवाहक वाहनों की आवाजाही आसान होगी। इसके साथ ही भिवंडी के औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें :- Manikarnika Ghat तोड़फोड़ पर कांग्रेस का विरोध, हर्षवर्धन सपकाल करेंगे वाराणसी दौरा
सांसद बाल्या मामा ने कहा कि वे लंबे समय से इस परियोजना की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनता की जरूरत को समझते हुए इस कार्य को मंजूरी दी और अब निविदा जारी हो चुकी है, जिससे भिवंडी के विकास को नई दिशा मिलेगी।






