
रैपिडो बाइक टैक्सी (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: शहर में एक महिला के साथ रैपिड बाइक चालक द्वारा छेड़छाड़ और लूट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर महात्मा फुले चौक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, महिला ने रैपिड ऐप के माध्यम से मोटरसाइकिल बुक की थी। चालक सिद्धेश संदीप परदेशी ने तय स्थान पर बाइक छोड़ने की बजाय महिला को सुनसान सड़क पर ले जाकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। आरोप है कि चालक ने चाकू दिखाकर धमकाते हुए उसके पर्स से 1000 रुपये भी निकाल लिए।
घटना के बाद महिला ने महात्मा फुले चौक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। कल्याण पुलिस के एसीपी कल्याणजी घेटे ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें :- Thane: नए साल में घोड़बंदर रोड जाम से राहत का आश्वासन, ट्रैफिक समाधान की तैयारी
मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 309(6), 74 और 324(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 18 दिसंबर 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और महिला की सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।






