नीर प्लांट्स की क्षमता बढ़ी (pic credit; social media)
Rail Neer plants: रेल यात्रियों के सफर को और आरामदायक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने बड़ा कदम उठाया है। अब वेस्ट जोन के अंतर्गत सात अत्याधुनिक रेल नीर प्लांट्स से प्रतिदिन लाखों बोतलों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इससे यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिलेगा और गर्मी या लंबी यात्राओं के दौरान पानी की किल्लत की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
मुंबई मुख्यालय वाले वेस्ट जोन के तहत ये सात प्लांट्स अंबरनाथ (मुंबई), भुसावल (महाराष्ट्र), नागपुर (बुटीबोरी), भोपाल (मंडीदीप), जबलपुर (मानरी), कोटा (कूबर एक्सटेंशन रामपुरा) और गुजरात के सनंद में स्थापित हैं। इनमें सबसे बड़ा अंबरनाथ प्लांट है, जहां से रोजाना करीब 1,74,000 बोतलें तैयार होती हैं। बाकी हर प्लांट की क्षमता लगभग 72,000 बोतल प्रतिदिन है। इस तरह कुल मिलाकर लाखों यात्री रोजाना रेल नीर की बोतलें आसानी से प्राप्त कर पा रहे हैं।
पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे जैसे बड़े नेटवर्क पर इन प्लांट्स से नियमित आपूर्ति हो रही है। इससे यात्रियों की वे शिकायतें भी काफी हद तक खत्म होंगी जो अक्सर गर्मी के मौसम में पानी को लेकर सामने आती थीं। आईआरसीटीसी के अनुसार यात्रियों को “क्वालिटी फर्स्ट” नीति के तहत बेहतरीन सेवा प्रदान की जा रही है।
आईआरसीटीसी वेस्ट जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर गौरव झा ने बताया कि यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराना ही हमारी प्राथमिकता है। रेल नीर प्लांट्स यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं। हमारा उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराना और उनकी यात्रा को आसान व सुखद बनाना है।
रेलवे का यह कदम खासतौर पर उस समय बेहद अहम माना जा रहा है जब गर्मी और लम्बी यात्राओं में यात्री सबसे ज्यादा पानी की परेशानी झेलते हैं। अब इन प्लांट्स से होने वाली सप्लाई से ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी और उनके भरोसे पर खरा उतरने में रेलवे को मदद मिलेगी।